सिद्धार्थ आचार्य ने संभाला एसडीएम बल्ह का कार्यभार
सहयोगी नेरचौक : उपमंडलाधिकारी बल्ह के तौर पर आइएएस अधिकारी सिद्धार्थ आचार्य ने बुधबार को कार्यभार स
सहयोगी नेरचौक : उपमंडलाधिकारी बल्ह के तौर पर आइएएस अधिकारी सिद्धार्थ आचार्य ने बुधबार को कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वह सहायक उपायुक्त कुल्लू के रूप में कार्य कर रहे थे। बुधबार को उन्होंने कुछ घंटे तहसील कार्यालय बल्ह में बिताए। सिद्धार्थ आचार्य ने बताया कि उपमंडल कार्यालय को चलाने के लिए दो से तीन साइट को देखा गया है। उपायुक्त मंडी के साथ विचार करके जल्द ही कार्यालय के लिए जगह को अंतिम रूप दिया जाएगा। हालांकि दो दिन पहले उपमंडलाधिकारी बंगाणा से बल्ह में आने के आदेश हुए थे, लेकिन उनका तबादला कहीं और हो गया और सिद्धार्थ आचार्य का कुल्लू से बल्ह उपमंडलाधिकारी तबादला हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।