अमेरिका में नौकरी के नाम पर तीन लाख की ठगी
मंडी : अमेरिका में नौकरी देने के नाम पर सरकाघाट उपमंडल के बलद्वाड़ा क्षेत्र के एक व्यक्ति से तीन लाख
मंडी : अमेरिका में नौकरी देने के नाम पर सरकाघाट उपमंडल के बलद्वाड़ा क्षेत्र के एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बलद्वाड़ा क्षेत्र के प्रकाश चंद पुत्र राम ¨सह का कहना है कि उसके पास कुछ दिन पहले अर्जुन नाम का एक व्यक्ति आया और उसने खुद को अमेरिका में एक होटल इंडस्ट्री का प्रबंधक बताया। उसने प्रकाश को बताया कि वहां कुछ लोगों की जरूरत है। अगर उसे नौकरी चाहिए तो वह भी आवेदन कर दे। इसकी एवज में तीन लाख रुपये देने होंगे। अर्जुन के बहकावे में प्रकाश ने तीन लाख रुपये उसके बैंक खाते में जमा करवा दिए। मगर उसके बाद न तो अर्जुन का फोन आया व न ही कोई वीजा। पुलिस अधीक्षक मंडी प्रेम कुमार ठाकुर का कहना है कि आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।