Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में नौकरी के नाम पर तीन लाख की ठगी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2016 09:33 PM (IST)

    मंडी : अमेरिका में नौकरी देने के नाम पर सरकाघाट उपमंडल के बलद्वाड़ा क्षेत्र के एक व्यक्ति से तीन लाख

    मंडी : अमेरिका में नौकरी देने के नाम पर सरकाघाट उपमंडल के बलद्वाड़ा क्षेत्र के एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बलद्वाड़ा क्षेत्र के प्रकाश चंद पुत्र राम ¨सह का कहना है कि उसके पास कुछ दिन पहले अर्जुन नाम का एक व्यक्ति आया और उसने खुद को अमेरिका में एक होटल इंडस्ट्री का प्रबंधक बताया। उसने प्रकाश को बताया कि वहां कुछ लोगों की जरूरत है। अगर उसे नौकरी चाहिए तो वह भी आवेदन कर दे। इसकी एवज में तीन लाख रुपये देने होंगे। अर्जुन के बहकावे में प्रकाश ने तीन लाख रुपये उसके बैंक खाते में जमा करवा दिए। मगर उसके बाद न तो अर्जुन का फोन आया व न ही कोई वीजा। पुलिस अधीक्षक मंडी प्रेम कुमार ठाकुर का कहना है कि आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें