मंडी में जिंदा जला युवक
हिमाचल प्रदेश के मंडी की चौहार घाटी के बरोट में एक युवक आग की चपेट में आने से जल गया। युवक यहां एक गौशाला के पास मौजूद था कि गौशाला आग की चखपेट में ...और पढ़ें

मंडी [ जेएनएन ]: हिमाचल प्रदेश के मंडी की चौहार घाटी की बरोट पंचायत के काव गांव में एक युवक आग में जिंदा जल गया। यह युवक काव गांव के वार्ड सदस्य की शादी में भाग लेने आया हुआ था। देर रात शादी समारोह के समीप ही एक गौशाला में अचानक आग लग गई। यह युवक भ्ाी उस समय गौशाला के नजदीक ही था। आग ने एक दम से गौशाला को अपनी चपेट में ले लिया।
पढ़ें: शाबाशी की बजाए डीएसपी को थमाए ट्रांसफर ऑर्डर
ऐसा माना जा रहा है कि यह गौशाला के एक कोने में ही सो गया था और जब आग लगी तो यह भी चपेट में आ गया। आग लगने का कारण भी बीड़ी सिगरेट ही माना जा रहा है। आग पर काबू पाने का लोगों ने पूरा प्रयास किया, लेकिन तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। आग से युवक विजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गाय और बछड़ी भी जल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस इस मामले की सभी पहलूओं पर जांच कर रही है कि कहीं इस घटना को जानबूझकर अंजाम तो नहीं दिया गया है। बरोट के साथ लगते मुल्थान के बखलोह गांव में भी कुछ साल पहले आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।