मनाली को स्वच्छ बनाने के लिए आगे आए युवा
मनाली को स्वच्छ रखने के लिए सेव मनाली संस्था से जुड़े युवा आगे आए हैं। मनाली में स्वच्छता को लेकर इन युवाओं ने शहर में छोटे छोटे कूड़ेदान स्थापित किए है।
मनाली [जेएनएन] : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली को स्वच्छ रखने के लिए सेव मनाली संस्था से जुड़े युवा आगे आए हैं। मनाली में स्वच्छता को लेकर एक और नई पहल की है। इस संस्था के जुड़े युवाओं ने शहर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाए रखने को शहर के सभी 7 वार्डो में 9-9 कूड़े दान रख दिए है। ताकि पर्यटक और राहगीर खुले में कूड़ा न डाले। युवाओं ने बेकार पड़े टिन के डिब्बों के खूब सूरत कूड़े दान तयार किए है। उन्होंने सभी 7 वार्डो की हर एक गली में कुल 63 कूड़े दान लगाकर स्वच्छ्ता का संदेश दिया है।
पढ़ें: मूर्ति पर सिक्का चिपका तो समझो पूरी हो गई मन्नत
मनाली के इन युवाओं का समाज की भलाई के प्रति जुनून कबिले तारीफ है। हर कहीं इन युवाओं के कार्यो की प्रशंसा सुनने को मिल रही है। सेव मनाली संस्था के संस्थापक सदस्य सनी शर्मा ने कहा की वे मानली शहर को साफ सुथरा देखना चाहते है। संस्था के अध्यक्ष कोयले ठाकुर ने कहा की संस्था के युवाओं ने पर्यटन नगरी में स्वच्छ्ता को लेकर जो अभियान चलाया है उसे सफल बनाने के लिए लोग आगे आएं। मनाली एसडीएम ज्योति राणा और डीएसपी पुनीत रघु ने भी इन युवाओं के कार्य की सराहना की है। विधायक गोविंद ठाकुर और ब्लॉक कांग्रेस मनाली के अध्यक्ष भुवनेश्वर गौड ने भी युवाओं को बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।