बाली का तोहफा, हिमाचल के कई स्थानों से चलेगी वोल्वो
हिमाचल पथ परिवहन निगम जल्द ही हिमाचल के कई स्थानों से वोल्वो सर्विस शुरू करने जा रही है। कई पुराने व अच्छे रूटों पर भी एचआरटीसी की जल्द ही व ...और पढ़ें

कांगड़ा [जेएनएन] : हिमाचल पथ परिवहन निगम जल्द ही हिमाचल के कई स्थानों से वोल्वो सर्विस शुरू करने जा रही है। कई पुराने व अच्छे रूटों पर भी एचआरटीसी की जल्द ही वोल्वो नजर आएंगी। कांगड़ा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए परिवहन, खाद्य आपूर्ति एवं तकनीकी मंत्री जीएस बाली ने कहा कि प्रदेश में एचअारटीसी के पास 3100 सामान्य बसें व 100 वोल्वो
बसें हैं।
पढ़ें: बाली बोले, सीएम को भ्रमित कर रहे कुछ अधिकारी
उन्होंने कहा कि हरेक उस क्षेत्र से वोल्वो शुरू की गई है जहां पर इसकी अावश्यकता थी। चार दिन बाद मनाली-अमृतसर के बीच वोल्वो बस सेवा अारंभ की जा रही है। इसी तरह से नूरपुर से हरिद्वार के लिए भी वोल्वो शुरू हो
रही है। जाहू से दिल्ली के लिए वोल्वो चलाई जा रही हैं, जो बाबा बालकनाथ क्षेत्र को भी कवर करेगी। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से चलने वाली वोल्वो बसों पर कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी जिस क्षेत्र में कार्यरत है वह अपने क्षेत्र में अवैध रूप से चलने वाली वोल्वो बसों पर कार्रवाई करें।
पढ़ें: गुस्साएं बाली, मुख्यमंत्री जी पता लगाएं किसने काटा लिस्ट से मेरा नाम
बाली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में अाइअारडीपी से संबंधित टॉप पांच छात्रों को पढ़ाई जारी रखने के लिए ट्यूशन फीस माफ की जाएगी। यह सुविधा राजीव गांधी तकनीकी शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के तहत मिलेगी।
पढ़ें: मलां से मुबारिकपुर तक 65 करोड़ से बनेगा एनएच-20ए : जीएस बाली

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।