गुस्साएं बाली, मुख्यमंत्री जी पता लगाएं किसने काटा लिस्ट से मेरा नाम
परिवहन मंत्री जीएस बाली ने मुख्यमंत्री वीरभ्ाद्र सिंह से कहा है कि खुद मुख्यमंत्री ही पता लगाएं कि उनका नाम राहुल गांधी की रैली में मंच पर जाने ...और पढ़ें

धर्मशाला [जेएनएन] : जिला कांगड़ा के धर्मशाला में हुई कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के दौरान मंच पर जाने से रोके गए परिवहन मंत्री जीएस बाली का मसला गर्मा गया है। इस मामले जीएस बाली ने मुख्यमंत्री से स्पष्ट पूछा है कि मुख्यमंत्री ही पता लगाएं कि जब उनका पास बना हुआ था, तो किसने मंच पर जाने वाले लोगों की सूची से उनका नाम कटवा दिया।
पढ़ें: राहुल की रैली से बौखलाए भाजपा नेता
आज पत्रकारों से बातचीत में बाली ने कहा कि धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आयोजित यह एक सरकारी कार्यक्रम था और इसमें उनकी डयूटी राहुुल गांधी को लेने हवाई अडडे से ले आने में लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी थे। उन्होंने कहा कि मेरे पास अंदर जाने का पास था पंरतु मंच तक जाने वाली जो लिस्ट थी उसमें मेरा नाम नहीं था, इसलिए मुझे रोका गया। जबकि वह प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि मैं कैबिनैट में वरिष्ठ मंत्री हूं और मेरा नाम न होना समझ से परे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यह पता लगाए की चूक कहा हुई है। किसने ने उनका नाम कटवा है। उन्होंने कहा कि यह सरकारी समारोह था और इसमेहर काम प्रोटोकोल की तहत ही होना चाहिए था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।