Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मशाला में राहुल गांधी ने किया ढोंग : किशन

    By Edited By:
    Updated: Sun, 25 Dec 2016 07:02 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, धर्मशाला : एक रेहड़ी वाले के पास खड़े होकर बर्गर खरीदकर कर खाने का ड्रामा कर आम जनता ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, धर्मशाला : एक रेहड़ी वाले के पास खड़े होकर बर्गर खरीदकर कर खाने का ड्रामा कर आम जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता। अगर राहुल गांधी में इतनी ही सादगी थी तो नियमित विमान से क्यों नहीं आए। एक राष्ट्रीय नेता के आने व उनके नोटबंदी पर भाषण शुरू करने से सभागार का उठना यह पूरी तरह से साबित करता है कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार से जनता का मोहभंग हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता किशन कपूर ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस मैदान में कांग्रेस की रैली को सफल बनाने के लिए सरकार के मंत्रियों व विधायकों ने भरसक प्रयास तो किए लेकिन रैली पूरी तरह विफल रही। हालांकि इसके लिए अधिकारियों समेत स्कूलों के प्रिंसिपलों को निर्देश देकर कर्मचारियों, मनरेगा मजदूरों व स्कूली बच्चों को बसों में ठूस-ठूस कर लाया गया था। लेकिन फिर भी 10 हजार लोग ही रैली में पहुंचे। यह रैली प्रदेश के इतिहास में सबसे विफल रैली रही है। इस रैली में प्रदेश सरकार ने 10 करोड़ प्रत्यक्ष जबकि 40 करोड़ अप्रत्यक्ष रूप से लुटाकर प्रदेश की जनता के पैसों का दुरुपयोग किया है। यही नहीं अपने आका को खुश करने के लिए उसे चार्टर विमान में लाया गया।

    उन्होंने कहा कि वार्षिक परीक्षाओं का समय नजदीक आ रहा है और ऐसे में रैलियों में स्कूली बच्चों को लाकर उनके भविष्य से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। जिस तरह से रैली में सीएम समेत मंत्री नाटी डाल रहे थे वह किसलिए है। चार साल के कार्यकाल में कांग्रेस ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, खनन माफिया, गुंडागर्दी का ही माहौल दिया है।

    एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से दोफाड़ है लेकिन जिस तरह से मंच पर एक वरिष्ठ मंत्री को बैठने की स्वीकृति नहीं दी गई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।