Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलां से मुबारिकपुर तक 65 करोड़ से बनेगा एनएच-20ए : जीएस बाली

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Sat, 17 Dec 2016 03:39 PM (IST)

    खाद्य आपूर्ति, परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने कहा कि नगरोटा बगवां के मलां से ऊना जिला के मुबारिकपुर तक बनने वाले एनएच-20ए मार्ग पर 65 कर ...और पढ़ें

    Hero Image

    धर्मशाला [जेएनएन] : खाद्य आपूर्ति, परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने कहा कि जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां के मलां से ऊना जिला के मुबारिकपुर तक बनने वाले एनएच-20ए मार्ग पर 65 करोड़ रुपये व्यय होंगे। इससे कांगड़ा व ऊना जिला के लोगों के साथ साथ बाहर से यहां आने वाले पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क को ट्रैफिक की निर्बाध आवाजाही के लिए डिजाइन किया गया है तथा इस रूट पर कोई भी रेलवे फाटक नहीं आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: हिमाचल में राशन डिपो में सस्ते दामों में मिलेगा घरेलू समान : बाली

    कांगड़ा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जीएस बाली ने कहा कि इस बारे उन्होंने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री से मामला उठाया था। इस सड़क निर्माण का कार्य एक साल के भीतर पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे। यह सड़क मुबारिकपुर से रानीताल होते हुए नगरोटा बगवां के चंगर क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से गुजरेगी। इससे नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के बूसल, सरोत्री, पलाहचकलु, गुगलाहड़, भाटी, भदरेहड़, औचा व मस्सल गांवों को काफी लाभ मिलेगा तथा इसके साथ क्षेत्र में नए प्रोजेक्टों के खुलने से लोगों की आर्थिकी में भी लाभ होगा । एनएच के बनने से शिमला, जालंधर, होशियारपुर, चंडीगढ़ तथा हरियाणा आदि क्षेत्रों से पालमपुर, चामुंडा, बैजनाथ, मंडी व कुल्लू आदि धार्मिक स्थलों को आने जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।

    पढ़ें: हिमाचल में अवैध बसों पर बाली की बड़ी कार्रवाई