Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रव‍िंद्र रव‍ि बोले, अपनी कुर्सी ही बचाने में लगे हैं प्रदेश के सीएम व मंत्री

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2016 04:27 PM (IST)

    भाजपा नेता एवं देहरा के व‍िधायक रव‍िंद्र रव‍ि ने कांग्रेस सरकार के ख‍िलाफ मोर्चा खोला है। उन्‍होंने कहा क‍ि सरकार के मंत्री व सीएम केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं।

    धर्मशाला [जेएनएन] : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं देहरा से विधायक रविंद्र रवि ने कई मसलों पर कांग्रेस की प्रदेश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का अब तक का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा है। धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में रवि ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार के लगभग चार वर्ष के कार्यकाल में चाहे वह मुख्यमंत्री हों या फिर सरकार के मंत्री सभी ने केवल अपनी कुर्सी को ही बचाने का प्रयास किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: अवैध खनन न रुका तो डीजीपी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

    इन चार वर्षों में प्रदेश में भ्रष्टाचार, वन, ड्रग, भूमि, शराब व ट्रांसफार्मर माफिया ही प्रदेश में फला फूला है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज प्रदेश में नहीं है, युग ही हत्या का मामला इसका एक जीवंत उदाहरण है। ऐसे में मुख्यमंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, वहीं युग मामले में बरती गई कोताही को लेकर नगर निगम शिमला को भी भंग किया जाना चाहिए।

    पढ़ें: लोकतंत्र का गला नहीं घोंट सकते मुख्यमंत्री : सिंघा

    पूर्व मंत्री एवं विधायक रविंद्र सिंह रवि ने कहा कि युग मामले में दोषी पाए गए पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारियों पर भी कोई कार्रवाही न होना यह दर्शाता है कि सरकार को प्रदेश के हितों से कोई भी लेना देना नहीं है। रवि ने कहा कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक व हिमाचल प्रदेश स्टेट सहकारी बैंकों हुई भर्तियों में भी पूरी तरह से धांधलियां हुई हैं, जिनके तथ्य भी भाजपा शीघ्र उजागर करेगी। ऐसे में इस सारे प्रकरण की भी जांच होनी चाहिए। इस मौके पर पूर्व विधायक संजय चौधरी, भाजपा नेता राकेश शर्मा बिटटू व चंद्रभूषण नाग सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें:

    comedy show banner
    comedy show banner