Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्‍नी दो द‍िन क्‍या गई मायके, पत‍ि ने गम में खा ल‍िया जहर

    By Edited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2016 04:29 PM (IST)

    चंबा में एक पत्‍नी दो द‍िन के ल‍िए मायके क्‍या चली गई। उसके गम में उसके पत‍ि ने जहर ही खा ल‍िया। यह तो क‍िस्‍मत ठीक थी क‍ि अस्‍पताल में उसे जल्‍दी पह ...और पढ़ें

    Hero Image

    चंबा [जेएनएन] : जिला के साथ लगती एक पंचायत में युवक ने पत्नी के मायके चले जाने पर दुखी होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया और उसकी जान पर बन आई। परिवार के अन्य सदस्य युवक को क्षेत्रीय अस्पताल चंबा ले आए, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: महिला ने लगाया मारपीट का आरोप

    अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना चंबा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर युवक के बयान दर्ज किए। व्यक्ति की पहचान दिनित कुमार ग्राम पंचायत सुंगल के रूप मे हुई है। पुलिस को दिए बयान में दिनित कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व उसकी पत्नी मायके चली गई थी, इस कारण उसने दुखी होकर नशे मे जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिवार के सदस्य युवक की हालत को देख उसे क्षेत्रीय अस्पताल चंबा ले आए, जहां उसका इलाज चल रहा है तथा हालत भी खतरे से बाहर है।

    पढ़ें: मणिमहेश में शुरू हुआ राधा अष्टमी का स्नान, उमड़ा सैलाब

    जिस समय युवक ने जहरीला पदार्थ खाया, उस दौरान परिवार के सभी सदस्य घर पर ही थे, अन्यथा युवक की जान पर भी बन सकती थी। क्षेत्रीय अस्पताल चंबा के कार्यकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विशाल महाजन ने कहा कि युवक की हालत खतरे से बाहर है। अस्पताल स्टाफ को युवक के स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए है। वहीं, डीएसपी चंबा वीर बहादुर सिंह का कहना है कि पुलिस युवक के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    जिला चंबा की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें: