...जब अचानक रुक गई खाई में लुढ़क रही कार
जाको राखे साइयां मार सके न कोय, ये कहावत आज चंबा में देखने को मिली, जब एक अनियंत्रित कार गहरी खाई में लुढ़कने से पहले अचानक बीच में ही रुक गई।
जेएनएन, चंबा : जिला चंबा में अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क रही एक कार अचानक रूक गई। खाई में कार को गिरता देख उसमें बैठा चालक जो जिंदगी को समाप्त समझ बैठा था, उसके अचानक नया जीवन मिल गया। यह हादसा पठानकोट-चंबा एनएच में चनेड के पास हुआ।
पढ़ें: दो किलो चरस सहित पंचायत सहायक धरा
देवीदेहरा का रहने वाला काकू पुत्र नाथो राम किसी कार्य से अपनी आल्टो कार नंबर HP47-4189 में चंबा की और जा रहा था अचानक उसकी कार चनेड में बीएड कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़कने लगी। कार जैसे ही गहरी खाई में लुढ़कने जा रही थी, तो कार एक छोटे से पत्थर के सहारे अटक गई। फिर क्या था, कार चालक तुरंत कार से बाहर निकला। लोगों का कहना है कि यहां पहले भी कई हादसे हो चुके है। लेकिन यह हादसा किसी अचम्भे से कम नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।