Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो किलो चरस सहित पंचायत सहायक धरा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2016 01:02 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, चंबा : जिला पुलिस ने मंगलवार रात को कोटी के पास नाकाबंदी के दौरान एक पंचायत सहायक क

    जागरण संवाददाता, चंबा : जिला पुलिस ने मंगलवार रात को कोटी के पास नाकाबंदी के दौरान एक पंचायत सहायक को 1 किलो 930 ग्राम चरस सहित दबोचा है। पुलिस के एसआइयू सैल ने एएसआइ गोविंद पाल की अगुवाई में कोटी के पास नाकाबंदी की हुई थी, इस दौरान सामने से हेमराज पुत्र मान ¨सह निवासी करेरी डाकघर भुनाड़ तहसील सलूणी बैग उठाए पैदल आ रहा था, जब उसने पुलिस को देखा तो घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने उक्त व्यक्ति को पकड़ा और शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उसके बैग से 1 किलो 930 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी चंबा वीर बहादुर ¨सह ने बताया कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार सुबह आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें