पैंट पहनने को दी, कोई लंगोट पहने तो क्या करें
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर वीरभद्र सिंह व जीएस बाली आमने सामने आ गए है। बाजी द्वारा लालबत्ती छोड़ने पर वीरभद्र की टिप्पणी पर राजनीतिक माहाैल गर्मा गया है।
जेएनएन, डलहौजी: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली उनके पीछे पड़े हैं। उन्होंने आयकर विभाग व ईडी को उनके पीछे लगा रखा है। वह किसी से घबराते नहीं हैं और ईडी की जांच का डटकर सामने करेंगे। चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के लचोड़ी में परिवहन मंत्री जीएस बाली के लालबत्ती छोड़ने पर पत्रकारों के पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘हमने तो पैंट पहनने को दी थी अगर कोई लंगोट ही पहनना चाहता है तो हम क्या करें।’ गौर रहे कि परिवहन मंत्री ने शनिवार को ऊना में अपने वाहन से लालबत्ती हटाने का आदेश दिया था। बाली के इस कदम को मंत्रियों ने उनका निजी विचार बताया था। अब रविवार को मुख्यमंत्री ने इस तरह का बयान देकर मामले को और हवा दे दी है।
यह भी पढ़ें: वीरभद्र के समर्थन में आईं आशा
चंबा दौरे के तीसरे दिन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के लोगों के साथ उनका संबंध राजनीतिक नहीं है बल्कि वह मन से उनसे जुड़े हुए हैं। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि भाजपा के झूठे वादों पर विश्वास न करें, क्योंकि भाजपा नेता हमेशा बांटने की नीति पर विश्वास करते हैं। भाजपा क्षेत्रवाद, जाति और धर्म की राजनीति करती है और प्रदेश व प्रदेशवासियों के कल्याण का कभी नहीं सोचती। भाजपा नेताओं को क्षेत्रवाद और जातिवाद के आधार पर लोगों की आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान ठाकरी मट्टी पंचायत में आयोजित जनसभा के दौरान कहा कि मैं एक कृषक हूं और मेरे पास उतनी ही जमीनें व संपत्ति हैं, जो कानून के अनुसार मैं रख सकता हूं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा सुनियोजित षड़यंत्र के तहत उनके खिलाफ बेबुनियाद मामले बना रही है मगर वे किसी भी जांच से घबराते नहीं। लोग भाजपा के इन हथकंडों में न आएं।
यह भी पढ़ें: वीरभद्र ने भलेई व तेलका को कॉलेज की सौगात दी
भाजपा हमेशा से ही देश को धर्म के नाम पर बांटती आई है जबकि कांग्रेस सभी धर्मों व वर्गो का सम्मान करती है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने नाम लिए बगैर कहा कि प्रदेश के विकास के मामले में कई नेताओं ने काला चश्मा पहन रखा है और अपने हित साधने के लिए हर हथकंडा अपनाते हैं। इनके जाल में जनता को फंसना नहीं चाहिए। उन्होंने जनसभा के दौरान तेलका व भलेई में कॉलेज खोलने की घोषणा की।
बाली बोले, सीएम को लालबत्ती व लंगोट में अंतर पता होना चाहिए
लालबत्ती तो लालबत्ती होती है यह कोई लंगोट नहीं है। मुख्यमंत्री को लालबत्ती व लंगोट का अंतर पता होना चाहिए। -जीएस बाली, परिवहन मंत्री
बिंदल बोले वैसे भी छह माह बाद बत्तियां उतरने वाली हैं
जीएस बाली को अंदेशा हो गया है कि वीरभद्र सरकार की छह माह बाद बत्तियां उतरने वाली हैं। इसलिए परिवहन मंत्री ने अपनी लाल बत्ती उतार ली है अन्यथा यह बत्ती छह माह बाद यह तो वैसे ही उतरनी थी।-राजीव बिंदल, भाजपा के मुख्य प्रवक्ता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।