वीरभद्र के समर्थन में आईं आशा
संवाद सहयोगी, डलहौजी : डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हर आरोप हर जांच से पाक स
संवाद सहयोगी, डलहौजी : डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हर आरोप हर जांच से पाक साफ निकलेंगे। डलहौजी हलके की ठाकरी मट्टी पंचायत में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह के साथ खड़ी है। आशा का यह बयान उस समय आया है जब कांग्रेस में परिवहन मंत्री जीएस बाली समेत अन्य धड़े अंदरखाते वीरभद्र का विरोध कर रहे हैं। पंजाब की प्रभारी व कांग्रेस वर्किग कमेटी की सदस्य आशा कुमारी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के कारण ही कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री बने हैं। इसी वजह से सीडब्ल्यूसी में आशा का रुतबा बढ़ा है। वर्तमान में कांग्रेस में चल रही रस्साकशी के बीच आशा का मुख्यमंत्री के साथ आना राजनीति गलियारों में चर्चा का विषय है। माना जा रहा है कि अगर प्रदेश में कोई फेरबदल होता है तो आशा कुमारी की भूमिका भी अहम होगी।
बकौल आशा, मां भीमाकाली व भलेई माता का आशीर्वाद उनके (वीरभद्र) साथ है। डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने आशा कुमारी की हर मांग को पूरा करने की कोशिश की है। आशा के बयान के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी कहा कि इस क्षेत्र की विधायक आशा कुमारी सदैव अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए सोचती रहती हैं और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करती हैं। वह एक दूरदर्शी नेता हैं और प्रदेश के लोगों का एक समान विकास करने में विश्वास रखती है।
----------
जालंधर की पाइपें हिमाचल में बेचने वाले आज प्रदेश के हितैषी बने
आशा कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह पहाड़ी क्षेत्र से संबंध रखने वाले नेता हैं और प्रदेश के वर्तमान स्वरूप का सारा श्रेय मुख्यमंत्री को जाता है। विगत 55 वर्ष से जनता के आशीर्वाद व सहयोग से ही वीरभद्र ¨सह सांसद, केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने कहा कि जालंधर में पाइपें बनाकर प्रदेश में बेचने वाले आज प्रदेश के हितैषी होने का दम भरते हैं, जबकि इन्हीं लोगों ने 'स्टेट हुड मारो ठुड' का नारा दिया था। प्रदेश व देश में वीरभद्र ¨सह का कोई सानी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।