Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरभद्र ने भलेई व तेलका को कॉलेज की सौगात दी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 01:01 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, डलहौजी : मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह ने रविवार को डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के सलूणी तहसील क

    वीरभद्र ने भलेई व तेलका को कॉलेज की सौगात दी

    संवाद सहयोगी, डलहौजी : मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह ने रविवार को डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के सलूणी तहसील के दौरे के दौरानठाकरी मट्टी में आयोजित जनसभा में भलेई और तेलका में कॉलेज महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सलूणी तहसील के दूरदराज क्षेत्रों में विशेषकर लड़कियों की संख्या को ध्यान में रखकर ये कॉलेज खोले जा रहे हैं। इन दो कॉलेजों के खुलने से अब प्रदेश में कॉलेजों की संख्या 121 हो जाएगी। उन्होंने चंबा जिला के सलूणी खंड को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने का आश्वासन भी दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने 34.69 करोड़ रुपये की लागत से सलूणी-मंजीर-सुन्दल-दियोर जलापूर्ति संवर्धन योजना का शिलान्यास किया, जिससे 21 पंचायतों के 42 हजार लोग लाभांवित होंगे। इस योजना से सलूणी, ¨सघाधार, बयाना, मंजीर, सुन्दला, पुखरी, खराल, सियुला, लिगा, ठाकरीमटटी, सलवान, दियूर, मंजाली, दांद, लनोट और सात अन्य पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने भलेई माता के समीप ठाकरी मट्टी में आयुर्वेदिक औषधालय का लोकार्पण भी किया। मु यमंत्री ने 1.40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलेई के विज्ञान खंड भवन और सलूणी तहसील के भलेई में 1.86 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह की आधारशिला रखी। बारंगल में 78 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया और बाथरी में 5.93 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की आधारशिला रखी। इससे पूर्व वीरभद्र ¨सह ने मंजीर में 35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिला रखी।

    इन स्कूलों का बढ़ेगा दर्जा व नए खुलेंगे

    मंजीर में कुछ स्कूलों के स्तरोन्नत को उन्होंने स्वीकृति प्रदान की। इन स्कूलों में पंचायत सूरी और बदका की भेदोई राजकीय प्राथमिक पाठशाला को माध्यमिक, दिघाई पंचायत की बंधार, सुरी की चकोली, सनोह की भदरोह, करवाल पंचायत की करवाल, पुखरी पंचायत की पुखरी, भलेई की कंडी राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं को उच्च पाठशाला, पिछला दयोर की ग्रोहन गुलेल उच्च पाठशाला को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने खरोथी पंचायत की प्राथमिक पाठशाला खरोथी, किहार की धधुंजा, भदेला की हंगोई और ग्राम पंचायत करवाल की काहला में नई प्राथमिक पाठशाला खोलने की घोषणा की।

    इस मौके पर ये रहे मौजूद

    ठाकरी मट्टी में हुए कार्यक्रम में प्रधान अमर चंद, वन मंत्री ठाकुर ¨सह भरमौरी, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप ¨सह पठानिया, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र भारद्वाज, जिला परिषद अध्यक्ष धर्म ¨सह पठानिया, एपीएमसी चंबा के अध्यक्ष नीरज नैय्यर, खंड कांग्रेस समिति अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, भलेई माता ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल ठाकुर, खंड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।