Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलने के दाग से बचाने की नई तकनीक

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2016 04:49 PM (IST)

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दस फीसदी मौतें जलने से संबंधित घटनाओं से होती हैं।

    न्यूयॉर्क, एजेंसी। गंभीर रूप से जलने से पडऩे वाले दाग से बचाव की दिशा में बड़ी कामयाबी मिली है। अब नई तकनीक के जरिए जलने से पडऩे वाले निशान रोके जा सकेंगे। यह दावा नए शोध में किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दस फीसदी मौतें जलने से संबंधित घटनाओं से होती हैं। हालांकि जो लोग इससे बच जाते हैं उनको जख्मों के दाग से जीवन भर जूझना पड़ता है। यह नई तकनीक इसराइल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी और अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ईजाद की है। उन्होंने इलेक्ट्रिक फील्ड के उपयोग से यह तकनीक तैयार की है। इससे जलने से प़डने वाले निशान नहीं प़डने पाएंगे। तेल अवीव के शोधकर्ता एलेक्जेंडर गोलबर्ग ने कहा, 'जलने के दाग जीवनभर के लिए मानसिक और सामाजिक चुनौतियों की वजह बन सकते हैं। हमें यकीन है कि हमने जो तकनीक पार्शल इरिवर्सबल इलेक्ट्रोपोरेशन (पीआईआरई) विकसित की है उसके उपयोग से दाग का रोकथाम किया जा सकेगा।' इस शोध का प्रकाशन जर्नल ऑफ इंवेस्टिगेटिव डर्मेटोलॉजी में किया गया है।

    READ: फेस के मोटापे को करना चाहते हैं कम तो अपनाएं ये टिप्स

    READ: बिना वर्कआउट के रहना है फिट तो लें हॉट बाथ!