प्रौढ़ लोगों में फेफड़े के कैंसर का जोखिम ज्यादा
रिसर्च से पता चला है कि 50 से 64 वर्ष के बीच के लोगों में फेफड़ों के कैंसर की संभावना अधिक होती है।
लंदन, प्रेट्र। ऐसे लोग जिनकी उम्र 50 से 64 के बीच होती है उनमें फेफड़े के कैंसर का खतरा अधिक हो सकता है। इनमें इस घातक बीमारी की पहचान में भी देर हो सकती है। इनमें ज्यादा उम्र के रोगियों की तुलना में बीमारी का पता अंतिम अवस्था में लगता है। यह दावा नए अध्ययन में किया गया है।
पढें : फेफड़े के कैंसर में रेडियोथैरेपी खतरनाक
शोधकर्ताओं के अनुसार, विश्लेषण से पता चला कि इस उम्र के रोगियों में 65 से 69 साल के पीडि़तों की तुलना में फेफड़ों के कैंसर का पता अंतिम अवस्था में चला। 70 साल की उम्र में पहुंच रहे लोगों में इस बीमारी की पहचान शुरआती अवस्था में ही होने की संभावना दिखी। ब्रिटिश कैंसर रिसर्च के शोधकर्ता डेविड कैनेडी ने कहा, 'हमारे निष्कर्ष से जाहिर हुआ कि बुजुर्गों की तुलना में 50 से 60 के रोगियों में देरी से फेफड़ों के कैंसर का पता चलने की ज्यादा संभावना दिखी।' इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने इंग्लैंड में 34 हजार फेफड़े के कैंसर रोगियों के आंकड़ों का विश्लेषषण किया। इसके बाद वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।