कैंसर में मददगार दर्द निवारक दवा
दर्द से निपटने के लिए इस्तेमाल होने वाली पेनकिलर्स से कैंसर ट्यूमर के विकास की रफ्तार भी रोकी जा सकती है।
न्यूयॉर्क (एजेंसी)। दर्द से निपटने में कारगर दवा कैंसर ट्यूमर के विकास की रफ्तार को रोकने में भी कारगर पाया गया है। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली सेलेकॉक्सिब पर अध्ययन कर यह निष्कर्ष निकाला है। जानवरों पर इसका सफल परीक्षण भी किया गया है। विशेषषज्ञों को उम्मीद है कि इंसानों पर भी इस दवा का अनुकूल असर प़डेगा। इसके जरिये दर्द से जु़डे एंजाइम सायक्लूजायग्नीज-2 (कॉक्स-2) को निशाना बनाया जाता है। अध्ययन के मुताबिक कॉक्स-2 का विशेषष प्रकार के ट्यूमर सेल्स के विकास पर प्रभाव पड़ता है।
दर्द कम करने में मददगार होते हैं न्यूरॉन
सेलेकॉक्सिब का न्यूरोफाइब्रोमेटोसिस टाइप-2 (एनएफ-2) नामक ट्यूमर पर प़डने वाले प्रभाव का अध्ययन किया गया है। यह दवा इस ट्यूमर के विकास की रफ्तार को कम करने में सक्षम पाया गया है। इंसानों में इसके मामले बहुत ही कम मिलते हैं। वैज्ञानिकों इसके जरिये कैंसर से लडऩे में मदद मिलने की उम्मीद जताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।