Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी में छुपा है मोटापा कम करने का राज

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2016 02:32 PM (IST)

    ज्यादा बीएमआई वाले लोगों को अधिक पानी पीने की जरूरत दिखी। ऐसे लोगों को उन चीजों का ज्यादा सेवन बेहतर हो सकता है जिनमें पानी की मात्रा अधिक रहती है।

    न्यूयॉर्क, प्रे। पर्याप्त पानी पीने से न केवल सेहत ठीक रहती है बल्कि कई बीमारियां भी पास नहीं फटकती हैं। यही नहीं, इसमें मोटापा कम करने का भी राज छुपा हो सकता है। यह दावा नए अध्ययन में किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोधकर्ताओं ने बताया कि मोटे और ज्यादा बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) वाले लोगों में पर्याप्त पानी की कमी हो सकती है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन की शोधकर्ता टैमी चांग ने बताया, 'हाइड्रेशन और मोटापा के बीच सीधा संबंध अभी साफ नहीं है। हम लोग अक्सर सुनते हैं कि ज्यादा खाने के बजाय पानी पीना बेहतर है।'

    पढ़ें: खुश रहना है तो फल और सब्जियां खाओ

    इस अध्ययन में करीब 9,528 वयस्कों के आंक़डों पर गौर किया गया। इसमें 18 से 64 साल के करीब एक तिहाई लोगों में पर्याप्त पानी की कमी पाई गई। शोधकर्ताओं ने कहा कि ज्यादा बीएमआई वाले लोगों को अधिक पानी पीने की जरूरत दिखी। ऐसे लोगों को उन चीजों का ज्यादा सेवन बेहतर हो सकता है जिनमें पानी की मात्रा अधिक रहती है। फल और सब्जियों का सेवन लाभदायक हो सकता है। अध्ययन का प्रकाशन जर्नल एनल्ज ऑफ फैमिली मेडिसिन में किया गया है।

    पढ़ें: अंगूठा चूसने वाले बच्चों में कम होती है एलर्जी की संभावना -स्टडी

    पढ़ें: ...तो ये है जापानियों की लंबी उम्र का राज