बिजली के झटके से बढ़ेगी आंखों की रोशनी
विजुअल कॉर्टेक्स (आंखों की रोशनी से जुड़़ा मस्तिष्क का हिस्सा) में विद्युत प्रवाह से दृृष्टि क्षमता ब़ढाई जा सकती है।
न्यूयॉर्क। प्रेट्र। दिमाग में बिजली का झटका देने का एक और फायदा सामने आया है। मस्तिष्क के एक विशेष हिस्से में तकरीबन 20 मिनट तक बिजली का हल्का प्रवाह कराने से दो घंटों तक आंखों की रोशनी में वृृद्धि पाई गई है। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने अपने ताजा अध्ययन में इसका पता लगाया है। मालूम हो कि विक्षिप्त लोगों को बिजली के झटके से ठीक करने का प्रचलन आम है, लेकिन इसकी मदद से आंखों की रोशनी को दुरस्त करने का शायद यह पहला मामला है।
पढ़ें: मोतियाबिंद से सुरक्षा में मददगार विटामिन सी
पढ़ें: सिजेरियन बच्चों का दिमाग होता है ज्यादा तेज
शोधकर्ताओं ने बताया कि विजुअल कॉर्टेक्स (आंखों की रोशनी से जुड़़ा मस्तिष्क का हिस्सा) में विद्युत प्रवाह से दृृष्टि क्षमता ब़ढाई जा सकती है। बिजली के झटके के बाद शोध में शामिल 75 फीसदी लोगों के देखने की क्षमता में सुधार पाया गया। बिजली के झटकों की मदद से मस्तिष्क के विशेषष हिस्से को उत्तेजित कर यह सफलता हासिल की गई।
पढ़ें: क्यों 'सोता' है आपका पैर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।