Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहन को खाना बनाने कह घर से गया युवक, व्हाट्स एप पर मैसेज देख मचा हड़कंप

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 09:03 AM (IST)

    यमुनानगर में एक युवक ने बहन से खाना बनाने कहा और बाइक से बाहर चला गया। थो़ड़ी देर में उसने बहन को व्‍हाट्स एप पर मैसेज भेजा और न‍हर में कूद कर जान दे दी।

    बहन को खाना बनाने कह घर से गया युवक, व्हाट्स एप पर मैसेज देख मचा हड़कंप

    जेएनएन, यमुनानगर। यहां एक युवक ने बहन को खाने बनाने को कहा आैर थोड़ी देर में आने की बात कर बाइक से कहींं चला गया। कुछ देर बाद उसने बहन को वाट्सएप पर खुदकुशी करने के बारे में मैसेज भेजा और नहर में कूद कर जान दे दी। वह अपनी पत्‍नी से विवाद के कारण बेहद परेशान था। उसका शव नहर से बरामद कर लिया गया है। मैसेज में उसने अपनी पत्नी व उसके वकील को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौप दिया।

    कांसापुर निवासी गगनदीप ने बताया कि उसके भाई विरेंद्र की शादी करीब सात साल पहले देहरादून की युवती के साथ हुई थी। शादी से उनके एक बेटे के जन्म भी हुआ। इसी बीच विरेंद्र की पत्नी उस पर शक करने लगी और इससे पति व पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: चाचा ने नाबालिग भतीजी से किया दुष्कर्म, फिर पाप छिपाने को देने लगा धमकी

    दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने विरेंद्र के खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर कर दिया। इससे विरेंद्र काफी परेशान रहने लगा। 28 मई की शाम को विरेंद्र अपनी बड़ी बहन के पास मॉडल कालोनी में गया था। वह शाम को बहन से खाना बनाने की कहकर मोटरसाइकिल लेकर कहीं चला गया।

    इसके बाद कुछ देर बाद विरेंद्र ने बहन को वाट्सएप पर अपने खुदकुशी करने के इरादे के बारे में मैसेज किया। उसने मैसेज में लिखा कि वह खुदकुशी करने जा रहा है। उसकी मोटरसाइकिल शहर के सिटी सेंटर के पास खड़ी है। उसकी चाबियां व मोबाइल थैले में है। उसकी मौत के जिम्मेदार उसकी पत्नी व उसका वकील है, जो उसे पिछले ढाई साल से परेशान कर रहे हैं।

    यह भी देखें: सऊदी अरब में बंधक सुखवंत पंजाब पहुंची, सुषमा स्‍वराज के प्रयास से हुई रिहा

    मैसेज मिलते ही परिजनों ने विरेद्र की तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चला। परिजनों ने पुलिस को भी इस मामले की सूचना दे दी। इसके बाद उसकी तलाश नहर में भी शुरू हुई। बुधवार को विरेंद्र का शव आवर्धन नहर के ठसका हैड के पास बरामद हुआ। पुलिस ने मैसेज को जांच के लिए साइबर सेल मे जांच के लिए भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें: हरियाणवी मेहमाननवाजी के कायल हुए न्यूजीलैंड के टॉप गेंदबाज काइल मिल्स


    प‍ुलिस ने कहा, मामले की हो रही है जांच

    शहर की गांधीनगर पुलिस चौकी के प्रभारी धर्मपाल का कहना है कि अभी उन्हें सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिस नंबर पर आत्महत्या के बारे में लिखा गया है, उसकी डिटेल निकलवाई जा रही है, ताकि सही जानकारी मिल सके। गुमशुदगी का मामला दो दिन पहले दर्ज हुआ था। उसकी बहन के नंबर की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामले में सच्चाई पता चलने की उम्मीद है। इसके बाद ही मामले में कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।