पति ने दोस्तों से कराया गैंगरेप, फिर निर्वस्त्र कर हाईवे पर फेंक हुए फरार
युवत ने सवा साल पहले लव मैरिज की थी। पति अब जुल्म करने लगता था। उसने दोस्तों से गैंगरेप करवाया और हाईवे पर निर्वस्त्र हालत में फेंक दिया। उससे बुरी तरह पीटा और कपड़े फाड़ दिए गए।
जेएनएन, डबवाली। लव मैरिज के सवा साल बाद वो पराई लगने लगी तो पति ने हवस मिटाने के लिए उसे तीन दोस्तों को सौंप दिया। वह इज्जत बचाकर घर से भागी। पीछा करते हुए पति के दोस्तों ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने ज्वार के खेतों में ले जाकर उससे गैंगरेप किया। रात करीब 11 बजे नेशनल हाईवे-54 (चौटाला रोड) पर स्थित भाटी अस्पताल के नजदीक नग्न अवस्था में फेंककर फरार हो गए।
अस्पताल में उपचाराधीन 22 वर्षीय युवती ने बताया कि शाम करीब 6 बजे वह कपड़े धो रही थी। इसी दौरान उसका पति नवदीप उर्फ नवी अपने तीन दोस्तों को लेकर घर पर आया। नवी के इशारे पर तीनों उसे पकड़ने लगे। खुद को बचाने के लिए वह घर से भागी, लेकिन घर के पिछले दरवाजे से आए पति के दोस्तों ने उसे पकड़ लिया। वे उसे पास में ही ज्वार के खेत में ले गए। युवको में से दो के पास रिवॉल्वर और एक के पास चाकू था। तीनों ने खेत में ही उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए। उन्होंने युवती का मुंह बांधकर गैंगरेप किया।
यह भी पढ़ें: साली से शादी करने के लिए की पत्नी की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
इसके बाद भी वे नहीं माने और रिवॉल्वर दिखाते हुए तालाक के कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा। जब उसने हस्ताक्षर नहीं तो फिर मारपीट की। इस दौरान करीब पांच घंटे तक वह आरोपियों की चंगुल में रही और वे उसपर जुल्म करते रहे। इसके बाद सफेद रंग की एक गाड़ी में आरोपियों ने उसे भाटी अस्पताल के नजदीक फेंक दिया।
इसी दौरान हाईवे पर जा रहे साइकिल सवार एक युवक ने अस्पताल स्टाफ की मदद से महिला पर कंबल डाला और मदद के लिए पुलिस कंट्रोल रुम में कॉल की। करीब आधा घंटा तक नंबर बिजी मिला तो भाई घनइया जी सेवा सोसायटी की एंबुलेंस के जरिए युवती को अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें: हनी ट्रैप में फंसा कर दो महिलाएं बनाती थीं संबंध, फिर शुरू होती थी ब्लैकमे...
अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई एक महिला के अतिरिक्त कपड़े युवती को पहनाए गए। जबकि पुलिस करीब आठ घंटे बाद मौके पर पहुंची। हालांकि अस्पताल से पुलिस के पास रुक्का भेजा गया था। वहीं आरोपी भी युवती को ढूंढते हुए अस्पताल पहुंच गए। हालांकि अस्पताल स्टाफ ने युवती को रात भर इमरजेंसी रुम के भीतर बंद रखा। जिसके चलते आरोपियों को युवती का पता नहीं चल सका।
युवती का आरोप है कि उसकी सास लव मैरिज से खुश नहीं है। योजनाबद्ध तरीके से उसके पति ने नंनद के साथ मिलकर उपरोक्त घटनाक्रम को अंजाम दिया है। जिस समय उसके पति के दोस्त घर पर आए थे तो ननद और सास भी मौके पर मौजूद थे। आरोपियों ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो वे दोनों अंदर चली गई थी।
यह भी पढ़ें: पति कर रहा था दहेज के लिए अत्याचार, युवती ने दे दी जान
यह बोले प्रत्यक्षदर्शी
रात करीब 11 बजे होंगे। अस्पताल के बाहर सफेद रंग की एक कार आकर रुकी। कुछ देर बाद ही सिविल अस्पताल की ओर चली गई। इसी दौरान एक युवक आया, उसने बताया कि अस्पताल के बाहर एक युवती नग्न अवस्था में पड़ी है। हमने कंबल उसे दिया। वह बेसुध थी। पानी के छींटे मारे तो उसकी आंख खुली।
उसने अपने भाई संदीप का नंबर दिया। हमने कॉल करके परिस्थितियां बताई तो भाई बोला, आप स्वयं संभाल लो। फिर पुलिस कंट्रोल रुम में कॉल की। करीब आधा घंटा तक माथापच्ची करते रहे। लेकिन कंट्रोल रुम का नंबर बिजी मिला। ऐसे में एक निजी एंबुलेंस के जरिए युवती को अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें: नाले में तैरता मिला एक साल की बच्ची का शव, तंत्र क्रियाओं से जुड़ी चीजें भी...
युवती निर्वस्त्र थी। उसके ऊपर कंबल था, जो निजी अस्पताल के स्टाफ ने दिया था। अस्पताल में उपचाराधीन एक महिला से कपड़े लेकर युवती को पहनाए गए।
-डॉ. बलेश बांसल, नागरिक अस्पताल, डबवाली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।