Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति कर रहा था दहेज के लिए अत्‍याचार, युवती ने दे दी जान

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Jul 2017 02:57 PM (IST)

    रोहतक में दहेज उत्‍पीड़न से परेशान एक महिला ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया है।

    पति कर रहा था दहेज के लिए अत्‍याचार, युवती ने दे दी जान

    जेएनएन, रोहतक। शहर की भगत कालोनी में एक महिला ने दहेज के लिए उत्‍पीड़न से तंग आकर आत्‍महत्‍या कर ली। वह घर में पंखे से चुन्‍नी बांधकर उसमें फंदा बनाकर उसमें लटक गई। उसके मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर उसेे आत्‍महत्‍या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राेहतक की भगत कालोनी में ज्योति नामक महिला का शव घर में पंखे से लटकता मिला। इससे कालोनी मेें सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही ज्‍योति के मायके वाले वहां पहुंचे। ज्‍योति के ससुराल वालों का कहना था कि ज्‍याेति ने पंखे से चुन्‍नी बांधकर फंदा लगाकर जान दे दी।

    यह भी पढ़ें: हनी ट्रैप में फंसा कर दो महिलाएं बनाती थीं संबंध, फिर शुरू होती थी ब्‍लैकमेलिंग

    मायके वालों ने आरोप लगाया कि ज्‍योति को पति अमित और ससुराल वालों ने आत्‍महत्‍या करने के लिए मजबूर किया है। उनका कहना था कि ज्‍योति को दहेज के लिए प‍ति परेशान कराता था। परिवार वाले अमित की दहेज की मांग लगातार पूरी करते रहे, लेकिन उसकी मांग खत्‍म नहीं हुई।

    यह भी पढ़ें: साली से शादी करने के लिए की पत्नी की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

    ज्‍योति के भाई प्रदीप ने कहा कि उसके पिता रेलवे में हैं और अमित की मांग पूरी करने के लिए अपनी पूरी सैलरी ज्योति को दे देते थे। फिर भी अमित उसकी बहन को परेशान करता था। इस मामले को लेकर हाल ही में पंचायत भी हुई थी। इसके बाद ज्योति को मायके से भेजा गया था। ससुराल आने के बाद पति और अन्य ससुराल वालों ने उसे तंग करना शुरू कर दिया था। इसके बाद उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

    यह भी पढ़ें: मां-बाप का उत्पीड़न करने वाली संतान को बेघर करना उचित : हाई कोर्ट