साली से शादी करने के लिए की पत्नी की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
पति ने पत्नी की हत्या कर साली से शादी करने की साजिश रची थी। उसकी योजना थी कि हत्या के बाद पत्नी के बीमेे की रकम उसे मिल जाएगी और बाद में वह साली से शादी करेगा।
जेएनएन, रोहतक। लाखों रुपये का बीमा लेने और सगी साली से शादी का प्लान बनाकर पत्नी की हत्या करने वाले पति जयभारत को अदालत ने शुक्रवार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं इस मामले में दो अभियुक्तों को अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक भिवानी के चांग गांव के रहने वाले संदीप ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन सुमन की शादी दिल्ली के द्वारका सेक्टर सात निवासी जयभारत के साथ हुई थी। आठ सितंबर 2012 को दिल्ली से चांग आते हुए सुमन लापता हो गई थी। इसके बाद रोहतक के भिवानी रोड पर बड़ेसरा माइनर पर सुमन का शव बरामद हुआ था।
यह भी पढ़ें: हनी ट्रैप में फंसा कर दो महिलाएं बनाती थीं संबंध, फिर शुरू हाेती थी ब्लैकम...
इस मामले में संदीप ने अपने जीजा जयभारत पर शक जताया था। जिसके बाद पुलिस ने जयभारत को हिरासत में लिया था। इस दौरान जयभारत ने बताया था कि उसने अपने साथी राहुल उर्फ रिंकू और विकास के साथ मिलकर सुमन की हत्या की है। साथ ही उसने बताया कि हत्या करने से पहले उसने सुमन का बीमा कराया था।
उसका प्लान था कि पत्नी की हत्या करने के बाद बीमे की रकम उसे मिल जाएगी और इसके बाद वह अपनी साली सोनिया से शादी कर लेगा। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके तीनों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया। शुक्रवार को पति को दोषी ठहराते हुए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।