Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर के इलाज का दावा करने वाला डेरा प्रमुख खुद है माइग्रेन का मरीज

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 29 Aug 2017 08:10 PM (IST)

    डेरा प्रमुख ने सीबीआइ अदालत में प्रार्थना पत्र दायर कर बीमार होने की बात कही है। उसकी दत्तक बेटी हनीप्रीत ने भी कहा था कि डेरा प्रमुख को कमर दर्द और माइग्रेन रहता है।

    कैंसर के इलाज का दावा करने वाला डेरा प्रमुख खुद है माइग्रेन का मरीज

    जेएनएन, सिरसा। डेरा सच्चा सौदा में सिरदर्द से लेकर कैंसर तक को ठीक करने का दावा करने वाला गुरमीत राम रहीम खुद माइग्रेन और कमर दर्द का मरीज बना हुआ है। अदालत से राहत पाने के लिए डेरा प्रमुख ने सजा पर फैसले से पहले इन बीमारियों का हवाला दिया है। वहीं दिलचस्प बात यह है कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए डेरे में विशेषज्ञ डॉक्टरों से लेकर बॉलीवुड हस्तियों तक के आने का प्रचार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनीप्रीत ने भी इलाज के चलते मांगी थी साथ रहने की अनुमति

    डेरा प्रमुख ने खुद सीबीआइ अदालत में प्रार्थना पत्र दायर कर बीमार होने की बात कही है। उसकी दत्तक बेटी हनीप्रीत ने भी कहा था कि डेरा प्रमुख को कमर दर्द और माइग्रेन रहता है। वह एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ है, इसलिए उसे डेरा प्रमुख के साथ जेल में रहने दिया जाए ताकि उसका इलाज जारी रह सके।

    यह भी पढ़ें: डेरा प्रेमियों की हिंसा के बाद पंचकूला में सामान्य होने लगे हालात

    इन बीमारियों के इलाज का था दावा

    राम रहीम डेरे में गुरु मंत्र व नाम सुमिरन से थायराइड, ब्लड प्रेशर, जोड़ों के दर्द, दिमागी बीमारी, अधरंग से लेकर कैंसर तक को ठीक करने का दावा करता था। डेरे में आने वाले ऐसे मरीज अगर कहीं और इलाज करवाने की बात कहते तो डेरा प्रमुख उन्हें चिंता नहीं करने की बात कहता था।

    अभिनेत्री मनीषा कोइराला भी आई थी डेरा में

    बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला जब कैंसर से जूझ रही थीं, तब वह भी सिरसा स्थित डेरे में आई थीं। मनीषा ने पंडाल में बैठकर सत्संग भी सुना। हालांकि इसके बाद मनीषा कोइराला इलाज के लिए विदेश चली गईं। इसके अलावा डेरा प्रमुख ने यह भी दावा किया था कि नई दिल्ली से एम्स के बाल रोग विशेषज्ञ थायराइड का इलाज करवाने डेरे आए थे। एम्स के करीब 1500 प्रोफेसर उनके यहां इलाज के लिए आ चुके हैं। 

    यह भी पढ़ें: इंटरनेट चलते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो, सात जिलों में फिर बंद हुई सेवा