महिला काे फोन कर बुलाया, शारीरिक संबंध बनाया और फिर मार डाला
सिरसा के एक गांव में एक व्यक्ति ने फोन कर महिला मित्र को बुला लिया। उसने महिला के साथ पहले शारीरिक संबंध बनाए और फिर तीन अन्य लोगों की मदद से उसकी हत्या कर दी।
जेएनएन, डबवाली (सिरसा)। एक व्यक्ति ने फोन कर अपनी महिला मित्र को एक जगह बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद उसने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी। बताया जाता है कि महिला के उसके साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह चुकी थी और उसे ब्लैकमेल कर रही थी।
जिले के गांव जंडवाला बिश्नोइयां में हुई इस वारदात में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चौथे की तलाश जारी है। पूछताछ में बताया कि हत्या से पहले एक आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। हत्या के बाद आरोपी उसे नहर में फेंकना चाहते थे, लेकिन डर के मारे खेतों में फेंककर फरार हो गए। महिला को घटना वाले दिन फोन कर हनुमानगढ़ से संगरिया बुलाया गया और डबवाली क्षेत्र में उसकी हत्या कर दी गई।
पढ़ें : ऑनर किलिंग : मां ने पकड़ा सिर व भाई ने पैर, फिर पिता ने घोंट दिया गला
पुलिस के अनुसार, पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के गांव संगर कोठा निवासी महिला तलाक के बाद अपने दो बच्चों को पति के पास छोड़कर चली गई। वह संगरिया निवासी जगतार सिंह के साथ लिवइन रिलेशन में रहने लगी। कुछ दिनों की रिलेशनशिप के बाद वह जगतार सिंह को ब्लैकमेल करने लगी।
पढ़ें : इंजीनियर की धोखे से कराई शादी, सुहागरात में पत्नी ने ही खोला राज
बताया जाता है कि एक दिन उसने जगतार सिंह को फोन कर अपनी (जगतार) जमीन उसके नाम करने के लिए दवाब बनाया, वरना रिलेशन को जगजाहिर करने की धमकी दे डाली। महिला ने लगातार धमकी दी तो जगतार सिंह परेशान हो गया और उसने अपने छोटे भाई अवतार सिंह को पूरी कहानी बताई
इसके बाद छोटे भाई ने साजिश रची और गिदड़खेड़ा निवासी रवि व वकील से संपर्क साधा। इसके बाद वकील ने फोन कर बहाने से महिला को बुलाया और बाइक पर गांव गिदड़खेड़ा ले आया। यहां एक खेत में बने कोठे पर वहां जगतार ने उससे शारीरिक संबंध बनाए। रात करीब 12 बजे चारों लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
पढ़ें : जज्बे से जीता जग : 13 में शादी व15 की उम्र बनी मां, 18 में बनी पहलवान
शव को ठिकाने लगाने के लिए वे गांव जंडवाला बिश्नोइयां की ओर चल दिए, लेकिन रास्ते में ही उनका वाहन पंक्चर हो गया। इसके बाद वे शव को गांव जंडवाला बिश्नोइयां रकबा में ही फेंककर फरार हो गए। एसआइ राजा राम ने जगतार, उसके भाई अवतार और रवि को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि पुलिस ने 9 दिसंबर 2016 को जंडवाला बिश्नोईयां के खेतों से शव बरामद किया था।
------
'' संगरिया निवासी जगतार ने अपने भाई अवतार, दोस्त रवि व वकील के साथ मिलकर महिला को मौत के घाट उतारा था। महिला जगतार के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी। इसके चलते आरोपियों ने उसे रास्ते से हटा दिया। रविवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।
-सुरजीत सहारण, प्रवक्ता, हरियाणा पुलिस, सिरसा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।