इंजीनियर की धोखे से कराई शादी, सुहागरात में पत्नी ने ही खोला राज
एक इंजीनियर की धोखे से शादी एक पहले से शादीशुदा युवती से कर दी गई। सुहागरात में पत्नी ने खुद यहराज पति के सामने खोल दिया। अब पति ने पत्नी व सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
जेएनएन, रोहतक। शहर के तिलकनगर के रहने वाले एक इंजीनियर की शादी धोखे से उस लड़की के साथ कर दी गई, जो पहले से शादीशुदा थी। इंजीनियर का कहना है कि उसकी पत्नी को एक बेटी भी है। हैरत की बात यह है कि यह राज किसी और नहीं, बल्कि इंजीनियर की पत्नी ने ही सुहागरात में खोला।
पत्नी ने इंजीनियर पति को सबूत के तौर पर अपने मोबाइल में पहले पति और बेटी की फोटो भी दिखाई। इसके बाद इंजीनियर का पूरा परिवार सदमे में आ गया। अब इंजीनियर ने अपनी पत्नी समेत सास, ससुर और पत्नी के फूफा के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पढ़ें : जज्बे से जीता जग : 13 में शादी व15 की उम्र बनी मां, 18 में बनी पहलवान
तिलकनगर निवासी एक युवक दिल्ली की एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर है। उसने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसकी दिल्ली के नरेला के स्वतंत्रनगर निवासीएक युवती के साथ शादी हुई। शादी के बाद दुल्हन पति के घर आई तो उसने खुद को बीमार बता दिया। इस दौरान दोनों ने सुहागरात भी नहीं मनाई। वह पांच दिन वहां पर रही, लेकिन इंजीनियर से बात तक नहीं की। इसके बाद वह अपने मायके में चली गई।
पढ़ें : मंदिर जाने घर से निकली युवती ने प्रेमी से रचाई शादी, कोर्ट में हुआ बवाल
इंजीनियर के अनुसार, करीब दस दिन के बाद फिर वह लौटकर आई। इसके बाद सुहाग रात की तैयारी हुई। इंजीनियर का कहना है कि सुहागरात में वह अपनी पत्नी से बात करने लगा तो उसने पूरा राज खोल दिया। पत्नी ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और एक युवक से उसकी शादी हो चुकी है।
पढ़ें : सीएम मनोहर को भायी ' दंगल, आमिर खान के साथ देखी फिल्म
इंजीनियर ने बताया कि पत्नी ने अपने मोबाइल में पति विजय और अपने एक साथ फोटो भी दिखाए। पत्नी ने यह भी बताया कि उनकी एक बेटी है। युवती का कहना था कि उसके माता-पिता और फूफा ने यह शादी जबरन कराई है। इसके बाद इंजीनियर ने भी उससे उसी समय नाता तोड़ दिया और अगले दिन उसे मायके भेज दिया।
अभी तक दोनों पक्षों के बीच फैसले की बात चल रही थी, लेकिन बात नहीं बनी तो अब इंजीनियर ने पत्नी, सास, ससुर और दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
गहने ले जाने का भी आरोप
इंजीनियर का कहना है कि जिस समय शादी होने के बाद युवती उनके घर आई और फिर बीमारी का बहाना करके वापस गई तो वह सभी गहने अपने साथ ले गई थी। गहनों की कीमत लाखों रुपये है। उसके बाद वह वापस आई तो गहने लेकर नहीं आई। अब आरोप है कि उसके ससुरालियों ने गहने भी हड़प लिये हैं।
-----
'' तिलकनगर निवासी युवक दिल्ली में इंजीनियर हैं। उसने आरोप लगाया है कि उसकी शादी धोखे से कराई गई है। पत्नी, सास, ससुर और पत्नी के फूफा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जांच शुरू कर दी है।
- एएसआइ अमर सिंह, जांच अधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।