रोहतक के पास कई वाहन टकराए, तीन की मौत व कई घायल
रोहतक के कलानौर में एक सड़क हादसे में तीन लाेगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। कालानौर- बेरी मार्गपर पहले इनोवा और कार की टक्कर हुई व इसके बाद कई वाहन टकरा गए।
जेएनएन, रोहतक। जिले में कलानौर के पास एक सड़क हादसे में महिला सहित तीन लाेगों की मौत हाे गई। हादसा कलानौर-बेरी रोड पर हुआ। यहां एक इनोवा कार की ट्रक से टक्कर हो गई। इसके बाद यहीं वैगेनार कार ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी। इससे के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से कई गाडि़यां भिड़ गईं। इससे कई लोग घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, हादसा कोहरे के कारण हुआ। कलानौर -बेरी मार्ग पर अांवल गांव के पास एक इनोवा कार में कुछ लोग जा रहे थे। काेहरे के कारण इनोवा की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इससे इनोवा में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई अौर कई लोग घायल हो गया। घायलों को रोहतक पीजीआइ ले जाया गया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल एक महिला की मौत हो गई।
पढ़ें : महिला सरकारी वकील को प्यार में मिला धोखा तो उठाया घातक कदम
हादसे के बाद जमा लोग।
हादसे से वहां अफरातफरी मच गई और एक के बाद एक कई वाहन हादसाग्रस्त गाडि़यों से टकरा गए। इसी बीच एक वैगेनार कार ने एक बैलगाड़ी काे टक्कर मार दी। इससे कई लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए रोहतक पीजीआइ में भर्ती कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।