रोहतक में बेखौफ हुए बदमाश, एक के बाद एक वारदात से दहशत
रोहतक में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। शहर में बृह्रस्पतिवार को एक के बाद तीन लूट की वारदात के बाद दहशत है। ...और पढ़ें

रोहतक, [वेब डेस्क]। राज्य खासकर रोहतक जिले में अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं। यहां लुटेरों ने एक ही दिन मेंं एक के बाद तीन वारदात किए और बेखौफ चले गए। पांच लुटेरों ने बैंक से रुपये निकाल कर आ रहे पूर्व फौजी को लूट लिया। इसके अलावा कुछ बदमाशों ने शहर में एक पेट्रोल पंप पर लूटपाट की। शहर में एक स्थान पर बदमाशों एटीएम को तोड़ दिया।
बुधवार की देर रात एक बजे से लेकर बृहस्पतिवार की दोपहर तक की बात करें तो बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दिया है। सबसे पहले बदमाशों ने दिल्ली रोड स्थित एक पेट्रोल पंप को लूटा। इसके बाद बदमाशों ने केवल गंज में स्थित इंडिकैश बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया।
इसके बाद बृहस्पतिवार को ही दिनदहाड़े एक पूर्व फौजी से हजारों की नकदी लूट ली। तीनों वारदातों में से दो वारदातों में अपराध करने वाले सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। पुलिस का कहना है कि हर वारदात को अलग अलग बदमाशों ने अंजाम दिया है।
ढिघल गांव के रिटायर फौजी सिलकराम यहां झज्जर रोड पर स्थित पीएनबी से 40 हजार रुपये निकलवाए और पैदल ही जा रहे थे। बैंक से कुछ दूरी पर पहुंचते ही पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया आैर रुपये लूट लिये। इसके बाद बदमाश बेखौफ वहां से चले गए।
पढ़ें : 12 साल की बच्ची बैंक से उठा ले गई 28 लाख से भरा बैग
एक अन्य वारदात में बदमाशों ने दिल्ली रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर लूटपाट की। शहर के व्यवसायी नीरज जैन पेट्रोल पंप पर पहुंचे और हथियारों के बल पर नकदी लूट कर फरार हो गए। इसके अलावा, कुछ बदमाश शहर की ओल्ड सब्जी मंडी क्षेत्र में लगे एटीएम को तोड़ दिया, लेकिन लोगों की सतर्कता से तीन में से दो बदमाश पकड़ गए। इन घटनाओं से शहर के लोगों में दहशत है। पुलिस का कहना है कि तीनों मामले की जांच की जा रही है। तीनों घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गई हैं।
पढ़ें : अवैध संबंधों के शक में पांच घंटे तक झगड़ा, फिर पत्नी ने चुन्नी से घोंटा पति का गला
एचपी पेट्रोल पंप, दिल्ली रोड, समय रात के 1:10 बजे
शहर की बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी से थोड़ा आगे चलने के बाद दिल्ली रोड पर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का रेलवे रोड निवासी नीरज जैन का पेट्रोल पंप है। बुधवार की देर रात एक बजे यहां पर सेल्समैन राणा मलिक और दीपक मौजूद थे। सीसीटीवी कैमरे के समय अनुसार, एक बजकर 10 मिनट पर बाइक पर दो बदमाश आए। उन्होंने आते ही सेल्समैन राणा मलिक से रुपयों से भरा हुआ बैग छिन लिया।
बदमाशों का दोनों सेल्समैनों ने विरोध किया। जिसके बाद बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर दी। पिस्तौल निकाल ली और गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। कैमरे में आरोपी सेल्समैनों के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया है।
पढ़ें : महिला से पहले दोस्ती गांठी, फिर बुलाकर किया दोस्तों संग गैंगरेप
पीएनबी एटीमए, केवलगंज कालोनी, समय 2:30 बजे
पुरानी सब्जी मंडी थानाक्षेत्र की केवलगंज कालोनी में इंडिकैश बैंक का एटीएम है। कालोनी निवासी सुखबीर, सुरेश और मनोज के अनुसार, देर रात करीब ढाई बजे उन्हें एटीएम से आवाज आई। जैसे कोई हथौड़ा लेकर एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहा है। इसके बाद सभी लोग जाग गए और उन्होंने देखा कि तीन युवक एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे है। एटीएम को गैस कटर से काटा जा रहा है। जिसके बाद कालोनी के लोगों ने शोर मचा दिया और तीन आरोपियों में से दो पकड़ लिया।
पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों ने पूछताछ में अपनी पहचान रोहतक की हाउसिंग बोर्ड निवासी विजय और कमलानगर निवासी योगेश के रूप में दी है। वहीं फरार आरोपी झज्जर के शूरा का अनिल बताया जाता है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
झज्जर रोड, समय दिन में 11:40 बजे लगभग
डिघल गांव के रहने वाले रिटायर्ड फौजी सिलकराम पुत्र जागेराम का रोहतक के झज्जर रोड स्थित पीएनबी बैंक में अकाउंट है। वह बृहस्पतिवार को बैंक से 40 हजार रुपये निकालकर पैदल की झज्जर रोड से जा रहे थे। वह बैंक के पास ही एक मार्बल की दुकान के सामने पहुंचे तो पीछे से पांच बदमाश आए और उन्होंने उनके साथ लूटपाट करनी शुरू कर दी। पूर्व फौजी ने अपना बैग नहीं छोड़ा और लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया। बदमाशों की संख्या अधिक होने के कारण वह असफल रहे और बदमाशों ने रुपये वाला बैग छीन लिया। फौजी की बहादुरी के आगे आरोपी एक बाइक मौके पर ही छोड़ कर भागने को मजबूर हो गए। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।