Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 साल की बच्ची बैंक से उठा ले गई 28 लाख से भरा बैग

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2016 11:35 AM (IST)

    सिरसा जिले के ऐलनाबाद में ओरियंटल बैंक आफ कामर्स मेें मैनेजर के केबिन से 28 लाख रुपये से भरा बैग लेकर चंपत हो गई।

    जेएनएन, ऐलनाबाद (सिरसा)। शहर की अनाज मंडी स्थित ओरियंटल बैंक आफ कॉमर्स की शाखा से 12 साल की लड़की मैनेजर के केबिन में घुसकर 28 लाख रुपये से भरा बैग लेकर चंपत हो गई। बैग चोरी का पता करीब दस मिनट बाद चला, तब तक लड़की वहां से निकल चुकी थी। इसके बाद बैंक के दरवाजे बंद कर अन्य उपभोक्ताओं से पूछताछ की गई और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार अनाजमंडी में पंचरत्न नाम से चावल की फर्म चलाने वाले एक व्यक्ति ने ओबीसी से लोन लिया था। किन्हीं कारणों से फर्म फेल हो गई और वह व्यक्ति लोन की रकम भरने में असमर्थ हो गया। पंचायती तौर पर हुए निर्णय के बाद उक्त फर्म के मालिक ने अपनी प्रॉपर्टी आदि बेचकर आढ़ती एसोसिएशन को रुपये दे दिए।

    पढ़ें : मुझे नहीं मिला पति का प्यार, लिखकर फांसी पर लटक गई महिला

    कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह चहल व सचिव चंद्रप्रकाश सोनी मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे दो थैले में 38 लाख रुपये बांधकर बैंक पहुंचे। उन्होंने बैंक मैनेजर एमएस बैनीवाल के केबिन में जाकर लोन राशि एवं उसके ब्याज के बारे में जानकारी लेने लगे। इसी बीच मैनेजर ने एक थैले में रखे दस लाख रुपये अपने एक कर्मचारी को देकर कैशियर के पास जमा करवाने भेज दिया, जबकि दूसरे थैले में रखे 28 लाख रुपये अपने पास ही रखकर बैठ गए।

    बैंक में घूमती लड़की।

    करीब पौने दो बजे सफेद कमीज व काले रंग की जींस पहने हुए 12 वर्षीय लड़की बैंक परिसर में आई। जांच में पता चला है कि वह बैंक में काफी देर तक बैठी रही। मौका पाकर वह मैनेजर के केबिन में जाकर रुपयों से भरे बैग को उठाकर निकल गई। थोड़ी देर बाद बैग तलाशा तो वह नहीं मिला तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद तलाश शुरू हुई और सीसीटीवी रिकार्डिंग में उक्त लड़की बैग उठाकर ले जाते हुए दिखी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

    पढ़ें : डीजीपी ने गैंगरेप पीडि़ता पर भी उठाए सवाल, कहा- जांच हर पहलू से, पहले बयान से मुकर चुकी है

    सीसीटीवी में कुछ भी साफ नहीं दिखता

    भले ही लड़की द्वारा बैग उठाकर ले जाने का घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ हो, लेकिन सीसीटीवी की गुणवत्ता निम्न स्तर की होने के कारण कुछ भी स्पष्ट दिखाई नहीं दिया। लड़की का चेहरा भी साफ नजर नहीं आया, केवल उसके कपड़ों का ही रंग ही नजर आ रहा है।

    लड़की पर किसी को नहीं हुआ संदेह

    बैंक में लड़की अकेली आई थी या किसी के साथ, इस बारे में किसी को पता नहीं है। वह काफी देर तक वहां बैठी रही, मगर किसी को भी उस पर संदेह नहीं हुआ। गार्ड का कहना है कि हर रोज बैंक में महिलाओं के साथ छोटी बच्चियां आती रहती हैं तो वह कैसे किसी पर शक करे।