Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफसरों ने हनीप्रीत को चार लोगों को सौंपा था, अब वे भी गायब

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 02 Sep 2017 01:50 PM (IST)

    डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत के गायब होने से पहले राेहतक में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने चार लोगों के सुपुर्द किया था। अब ये च ...और पढ़ें

    Hero Image
    अफसरों ने हनीप्रीत को चार लोगों को सौंपा था, अब वे भी गायब

    जेएनएन, रोहतक। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की गोद ली बेटी हनीप्रीत को 25 अगस्त को ही पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने सुनारिया जेल से चार लोगों की सुपुर्दगी में भेजा था। अफसरों ने एक कमांडो को भी साथ में भेजा था। बाद में पता चला कि हनीप्रीत भीड़ जुटाकर हंगामा करा सकती है तो रातभर उसकी तलाश की गई, लेकिन वह हाथ नहीं आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि वह शहर के आर्य नगर में मीटिंग कर चुपचाप निकल गई। अब पुलिस को वे चार लोग भी नहीं मिल रहे हैं, जिनके साथ हनीप्रीत को भेजा गया था। पुलिस को हनीप्रीत के साथ ही उन चार लोगों की भी तलाश है।

    यह भी पढ़ें: अंधभक्ति: गुरमीत राम रहीम का बनाया 100 ग्राम गुड़ बिकता था सवा लाख में

    25 अगस्त को सीबीआइ अदालत के फैसले के बाद पंचकूला से हेलीकॉप्टर में हनीप्रीत भी गुरमीत राम रहीम के साथ पीटीसी सुनारिया पहुंची थी। अधिकारियों ने पीटीसी सुनारिया के गेस्ट हाउस से गुरमीत को तो जेल में भेज दिया गया, जबकि हनीप्रीत को वापस भेजने का निर्णय किया।

    यह भी पढ़ें: बाबा के नापाक खेल, डेरे में साध्वियाें से दुष्कर्म को कहा जाता था 'माफी


    इसके बाद, पुलिस अफसरों ने गुरमीत राम रहीम के चार अनुयायियों को गेस्ट हाउस में ही बुलाया और उनके साथ हनीप्रीत को भेज दिया। ये चार लोग फतेहाबाद, रोहतक, हिसार, झज्जर के रहने वाले बताए गए हैं। बकायदा इन लोगों ने कोरे कागज पर अपना पूरा पता भी लिखा हुआ है।

    इन लोगों के साथ भेजा गया

    1. विकास कुमार, फतेहाबाद
    2. संजय पुत्र रामजीदास निवासी आर्यनगर, रोहतक
    3. वेदप्रकाश पुत्र छोटूराम निवासी राजली, हिसार
    4. जितेंद्र कुमार पुत्र फकीरचंद निवासी किला कॉलोनी, झज्जर

    चारों ने कागज पर यह लिखा

    ''हम बाबा राम रहीम की बेटी हनीप्रीत इंसां को आज 25 अगस्त को अपने साथ सही सलामत अपनी जिम्मेदारी और हनीप्रीत की मर्जी से लेकर जा रहे हैं। उन्हें उनके घर पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है।''

    हनीप्रीत ने यह लिखकर दिया

    'हनीप्रीत ने भी अफसरों को कोरे कागज पर लिखकर दिया - '' मैं हनीप्रीत पुत्री गुरमीत राम रहीम सही सलामत विकास निवासी मकान नंबर 03/783 फतेहाबाद के साथ जा रही हूं।'' हनीप्रीत ने अपने हस्ताक्षर भी किए हैं।

    यह भी पढ़ें: जेल में बाबा: कैदी नंबर 8647 हाजिर हो, आवाज आई ... हाजिर हूं