गुरमीत राम रहीम ने हनीप्रीत के साथ पत्नी से भी बनाई दूरी, नहीं चाहता मिलना
गुरमीत राम रहीम ने लगता है हनीप्रीत और अपनी पत्नी से किनारा कर लिया है। वह इन दोनों से अब मिलना भी नहीं चाहता। उसने जेल में मिलने वालों की सूची में इनके नाम नहीं दिए हैं।
जेएनएन, रोहतक। दो साध्वियों से दुष्कर्म के मामलों में 20 साल की कैद काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने हनीप्रीत के साथ ही अपनी पत्नी से भी दूरी बना ली है। वह न तो अब हनीप्रीत से मिलना चाहता है और न अपनी पत्नी से। उसने जेल में रहने के दौरान जिन लोगों से मिलने के लिए सूची दी है उसमें इन दोनों के नाम नहीं हैं।
राम रहीेम ने 30 अगस्त को मिलने के लिए जेल प्रशासन को अपने परिवार के नौ सदस्यों की लिस्ट दी थी। इसमें हनीप्रीत के अलावा उसकी पत्नी का नाम भी नहीं होने से अधिकारी भी चकित रह गए। इस लिस्ट पर शनिवार को जेल प्रशासन ने डीजीपी (जेल) की मौजूदगी में विचार किया।
यह भी पढ़ें: कैंटीन से खाने का सामान खरीद रहा राम रहीम, जेल का खाना नहीं आ रहा रास
जेल सूत्रों का कहना है कि गुरमीत ने जेल प्रशासन से कहा है कि जब तक वह जेल में बंद रहेगा, इन लोगों से ही मिलेगा। इसके अलावा वह किसी और से नहीं मिलना चाहते।
जेल अफसरों को यह दी गई थी लिस्ट
1. नसीब कौर, मां
2. जसमीत, बेटा
3. चरणप्रीत, बेटी
4. अमरप्रीत, बेटी
5. हुसनप्रीत, पुत्रवधू
6. शानेमीत, दामाद
7. रूहेमीत, दामाद
8. विपासना, चेयरपर्सन डेरा सच्चा सौदा
9. दान सिंह, चेयरपर्सन डेरा सच्चा सौदा
यह भी पढ़ें: डेरा में बनाया जा रहा था जल महल, पानी में ही बन रहे थे कमरे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।