Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेरा में बनाया जा रहा था जल महल, पानी में ही बन रहे थे कमरे

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 02 Sep 2017 06:48 PM (IST)

    डेरा सच्चा सौदा में गुरमीत राम रहीम ने कई ड्रीम प्रोजेक्टों पर काम किया। इनमें कुछ प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं, जबकि जल महल का काम अभी चल ही रहा था कि राम रहीम को सजा हो गई।

    डेरा में बनाया जा रहा था जल महल, पानी में ही बन रहे थे कमरे

    जेएनएन, सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के फिल्मों के अलावा दूसरे प्रोजेक्ट भी चल रहे थे। इनमें से एक बड़ा प्रोजेक्ट जल महल का रहा, जिस पर छह माह से अधिक समय से काम चल रहा था। इसका 50 फीसद से अधिक काम पूरा हो चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरमीत का यह ड्रीम प्रोजेक्ट बिजनेस से जुड़ा हुआ था। एमएसजी रिसोर्ट व एसएमजी होटल के अच्छे कारोबार का रूप लेने के लिए उनकी दृष्टि में अगला ड्रीम प्रोजेक्ट जल महल का आया। इसके लिए कई एकड़ में खोदाई करवाई गई। पर्यटन की दृष्टि से इस जल महल को कशिश रेस्टोरेंट से जोड़ा जाना था। इसके लिए बाकायदा नहर खोदी गई। नहर में एक जहाजनुमा बिल्डिंग तैयार की गई जिसमें छह कमरे बनाए गए हैं। इन कमरों की विशेषता यह है कि यह सब पानी में है।

    यहां कई बोट लगाए जाने का भी फैसला हो चुका था। नहर में कशिश रेस्टोरेंट से जलमहल तक करीबन एक किलोमीटर तक बोट में घूमा जा सकता है। बोट कशिश रेस्टोरेंट में भी चलती है लेकिन वह उसके चारों ओर ही घूमती है। कशिश से जोड़ने के पीछे इंजन वाली बोट चलाने का मकसद था, ताकि डेरे के पर्यटन को नया लुक दे पाए। डेरे से जुड़े लोग बताते हैं कि नहर की ज्यादातर खोदाई हो चुकी है। कमरे भी बन चुके हैं, सिर्फ उनकी फर्नीशिंग का काम बाकी है।

    डेरा में बने थे एफिल टावर और ताजमहल, एक लाख रुपये प्रतिदिन का किराया

    डेरे के साथ होटल व्यवसाय भी जुड़ा है। इससे मोटी आमदन डेरा को होती रही है। डेरा में बने एसएनजी रिसोर्ट में सात अलग-अलग विला बनाई गई है, जिन्हें अजूबों का रूप दिया गया है। इनमें किसी को एफिल टावर, किसी को ताजमहल तो किसी को डिज्नीलैंड जैसा आकार दिया गया है। इनके अंदर एक मीटिंग हाल, एक बेड रूम, स्टोर, स्विमिंग पूल, बाथरूम, लॉन सहित जकूजी स्पा जैसी हर सुविधा उपलब्ध है। एक विला का प्रतिदिन किराया भी एक लाख रुपये तक है। डेरा प्रमुख की कई फिल्मों के दृश्य यहां फिल्माए गए हैं।

    डेरे के अंदर बना स्टेडियम।

    ताजमहल की सबसे ज्यादा सुरक्षा

    7 अजूबे में बने ताजमहल विला को सबसे ज्यादा सिक्योरिटी में रखा जाता था। विला के एक कोने में लग्जरी स्विङ्क्षमग पूल बना हुआ है। दूसरी तरफ हाई सिक्योरिटी ग्लास लगे हुए हैं। यहां पर किसी को आने की अनुमति नहीं होती थी। जो यहां ठहरता था उन्हीं की एंट्री होती थी और इसकी बुङ्क्षकग भी एडवांस होती थी।

    डेरे के अंदर आलीशान होटल।

    थ्री स्टार है डेरे का होटल

    डेरा सच्चा सौदा की ओर से एसएनजी रिसोर्ट के समीप ही थ्री स्टार होटल एमएसजी भी बनाया गया है। इस होटल के भूतल पर कॉन्फ्रेंस हाल व अति आधुनिक जिम बनाया गया है। प्रथम तल पर पंजाबी, राजस्थानी सहित तीन रेस्टोरेंट बनाए गए हैं, जबकि ऊपर की दो मंजिलों पर फाइव स्टार की तर्ज पर कमरे बनाए गए हैं। यहां का पूरा स्टाफ भी महानगरों के होटलों से लाकर नियुक्त किया गया है।

    यह भी पढ़ेंः अफसरों ने हनीप्रीत को चार लोगों को सौंपा था, अब वे भी गायब