Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंटीन से खाने का सामान खरीद रहा राम रहीम, जेल का खाना नहीं आ रहा रास

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 02 Sep 2017 06:48 PM (IST)

    सुनारिया जेल की कैंटीन में डेरा प्रमुख की ओर से पहले ही दिन कैंटीन के अकाउंट में 18 हजार रुपये जमा करा दिए गए थे। अब वहीं से वह कॉफी, बिस्कुट और अन्य जरूरी सामान खरीद रही है।

    कैंटीन से खाने का सामान खरीद रहा राम रहीम, जेल का खाना नहीं आ रहा रास

    जेएनएन, रोहतक। दुष्कर्मी गुरमीत सिंह को सुनारिया जेल का खाना पंसद नहीं आ रहा है। इसलिए उसने जेल के अंदर जाते ही कैंटीन में अपना खाता खुलवा लिया था। वह कैंटीन से ही पानी, कॉफी, बिस्कुट आदि सामान ले रहा है। जेल में मिलने वाला खाना भी कभी-कभी खाता है, खाता भी है तो रोटी कम ही खाता है। नहाने से लेकर अन्य इस्तेमाल होने वाली चीजें वह कैंटीन से खरीद रहा है। जेल सूत्रों की मानें तो पहले ही दिन कैंटीन के अकाउंट में एडवांस में 18 हजार रुपये जमा करा दिए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है जेल में खाने का मैन्यू व समय

    सुनारिया जेल में नौ माह तक रहकर आए स्वदेश किराड़ का कहना है कि जेल में सुबह के छह बजे चाय व ब्रेड दिया जाता है। इसके बाद 200 एमएल दूध दिया जाता है। सुबह के आठ बजे पांच रोटी और दाल दी जाती है। दोपहर में कोई भी खाना नहीं होता है। शाम के चार बजे एक चाय सभी कैदियों को दी जाती है, जबकि पांच बजे पांच रोटी और एक सब्जी दी जाती है।

    जेल में लगे हैं 30 कैमरे

    सुनारिया जेल के अंदर 30 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि इन्हीं कैमरों के कारण बाबा को वीआइपी ट्रीटमेंट नहीं मिल सकता। यदि जेल के किसी अफसर ने उन्हें वीआइपी सुविधाएं बाहर से देने की कोशिश की तो कैमरे में दिख जाएगा।

    यह भी पढ़ें: सुनरिया जेल में बाबा के कारण हुई बगावत, परेशान होकर हड़ताल पर गए कैदी