पीजीआई बी-फार्मेसी परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, मकान से चार सौ उत्तर पुस्तिकाएं बरामद
बी फार्मेसी परीक्षा फर्जीवाड़े में कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक की मिलीभगत सामने आई है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एक मकान से उत्तर पुस्तिकाएं भी मिली है।
जेएनएन, रोहतक। पीजीआई में बी फार्मेसी परीक्षा में जुड़े फर्जीवाड़े मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में पुलिस ने सेक्टर एक स्थित मकान से ब्लैंक और हल की गई करीब तीन सौ उत्तर पुस्तिका बरामद की है। पुस्तिका बरामद होने के बाद यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक बी फार्मेसी परीक्षा में फर्जीवाड़े में कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक की मिलीभगत सामने आई है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खुलासे करते हुए बताया कि परीक्षा पास करवाने के लिए साठ हजार से एक लाख रुपये लिये जाते थे। जबकि 25-25 हजार रुपयो में पीजीआई से उत्तर
पुस्तिका चोरी कराई गई थी।
यह भी पढ़ें: भाजपाई अंग्रेजों के समर्थक, अपना रहे लूट व फूट की नीतिः हुड्डा
वहीं पुलिस को सेक्टर 1 स्थित एक मकान में पंडित भगवत दयाल शर्मा हेल्थ यूनिवर्सिटी की बी फार्मेसी की चार सौ उत्तर पुस्तिका मिली। इनमें कुछ उत्तर पुस्तिकाएं हल की गई हैं, जबकि कुछ ब्लैंक हैं। इस खुलासे से हेल्थ यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है। बता दें कि करीब डेढ माह पहले पीजीआई में बी फार्मेसी की परीक्षा हुई थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और आगे की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।