जाट आंदोलन: सरकार से वार्ता बेनतीजा, बने बेहतर माहौल से जल्द हल की उम्मीद
जाट आंदोलन पर हरियाणा सरकार और जाट नेताओं के बीच बातचीत बेनतीजा रही है, लेकिन माहौल बेहतर हुआ है। इससे समस्या के समाधान और आंदोलन के जल्द समाप्त होने की उम्मीद जगी है।
जेएनएन, पानीपत। जाट आरक्षण आंदोलन के लिए हरियाणा सरकार और जाट नेताओं के बीच आज हुई बातचीत बेनतीजा रही, लेकिन इससे बेहतर माहौल बना है। जाट नेता यशपाल मलिक ने कहा कि वार्ता अच्छे माहौल में हुई है और अागे के दौर की वार्ता में मामला सुलझ जाने की उम्मीद है। इससे आंदोलन जल्द समाप्त होने के आसार हैं। वार्ता करने वाली अफसरों की कमेटी ने कहा कि वार्ता के बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अवगत कराया जाएगा। इसके बाद अगले दौर की बातचीत को लेकर निर्णय किया जाएगा। बैठक करीब साढ़े तीन घंटे चली।
यहां रिफायनरी में राज्य के मुख्य सचिव डीएस ढ़ेसी के नेतृत्व में अधिकारियों की पांच सदस्यीय टीम ने जाट नेताओं से बातचीत की। जाट आंदोलनकारियों की ओर से अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक व अन्य जाट नेताआें के संग विभिन्न जगहों पर चल रहे धरनों से पांच-पांच प्रतिनिधि वार्ता में श्ाामिल हुए। जाट नेता सभी मांगें पूरी करने पर अड़े रहे। कमेटी ने पूरा मामले को लेकर सीएम को अवगत करवाने की बात कही। यशपाल मलिक ने कहा कि मांगें पूरी होने तक शांतिपूर्ण धरने जारी रहेंगे।
यह भी पढें: वार्ता के बीच आंदोलन पर डटे हैं जाट, इक्कस में धरनास्थल पर एक की मौत
वार्ता के बाद यशपाल मलिक ने कहा, बातचीत बहुत अच्छे माहौल में हुई। हमने अधिकारियों की कमेटी के समक्ष अपनी मांगों को रखा। इसके साथ ही जिलों के अधिकारियों के रवैये के संंबंध में भी अपनी बातें रखीं। वार्ता के दौरान हमारी बातें कमेटी ने ध्यान से सुनीं। हमने अपनी मांगों के बारे में बताया तो सरकारी पक्ष ने भी अपनी कुछ समस्याएं बतार्इं।
देखें तस्वीरें: जाट आंदोलन में उमड़े युवा और महिलाएं
मलिक ने कहा कि हमने अपनी सात मांगें रखी हैं और बिना इन्हें पूरा किए आंदाेलन समाप्त नहीं होगा। दूसरे दौर की वार्ता के लिए सरकार समय देगी। अधिकारी सरकार के सामने हमारी बात रखेंगे। मलिक ने कहा कि चुनाव में तब तक जड़े खोदने का काम जारी रहेगा,जब तक समझौता नहीं होता।
यह भी पढ़ें: जाट आंदोलन: अफसरों व जाट नेताओं की वार्ता शुरू, पहले हुई गुप्त बातचीत
यशपाल मलिक ने कहा कि दूसरी या तीसरी वार्ता में कोई रास्ता निकल सकता है। अधिकारियों के समक्ष जाट नेताओं ने रखा अपना पक्ष। कमेटी ने जाट नेताओं को केस वापस लेने की जानकारी दी। जाट नेता सभी मांगे पूरी करने पर अड़े रहे। कमेटी ने पूरा मामले को लेकर सीएम को अवगत करवाने की बात कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।