Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में नहीं झेलने पड़ेंगे बिजली के लंबे कट, हरियाणा में 12 हजार 187 मेगावाट बिजली उपलब्ध

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 06 Mar 2021 08:56 PM (IST)

    हरियाणा में इस बार बिजली कटों से राहत मिलेगी। गर्मियों में राज्य में बिजली कट नहीं लगेंगे। राज्य के पास वर्तमान में 12 हजार 187 मेगावाट बिजली उपलब्ध है जबकि पिछले साल 10 हजार 894 मेगावाट तक बिजली का उपयोग हुआ था।

    Hero Image
    हरियाणा में गर्मियों में बिजली कटों से मिलेगी राहत। सांकेतिक फोटो

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में इस बार गर्मियों में लोगों को बिजली कटों का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश में वर्तमान में 12 हजार 187 मेगावाट बिजली उपलब्ध है, जबकि पिछले साल 10 हजार 894 मेगावाट तक बिजली का उपयोग हुआ था। मांग बढ़नेे के बावजूद प्रदेश में बिजली की उपलब्ध्ता संतोषजनक है। जहां भी ट्रांसफार्मर ओवरलोड हैं, वहां भार कम करने के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने शनिवार को बिजली निगमों के प्रबंध निदेशकों एवं इंजीनियरों के साथ बैठक में कहा कि बदलते मौसम में उपभोक्ताओं को नियमित बिजली सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। गर्मी में बिजली आपूर्ति में आने वाली बाधाओं को दुरुस्त करने के लिए अभी से जुट जाएं।

    यह भी पढ़ें: खेती में 'इंजीनियरिंग', मोगा के जसप्रीत ने इस तकनीक से खेती कर किया कमाल, स्ट्राबेरी से हुआ मालामाल

    पीके दास ने कहा कि 11 केवी सब स्टेशन और लो-टेंशन लाइनों की मरम्मत का काम समय रहते पूरा करें ताकि गर्मियों में बिना अवरोध के सुगमता से बिजली आपूर्ति जारी रह सके। बिजली की समस्या को निपटाने के लिए लंबे फीडर को विभाजित कर छोटे-छोटे फीडर में बदला जाए। इसके अलावा सभी स्टेशनों पर कैपेसिटर बैंक को सुचारू रूप से संचालित किया जाए।

    यह भी पढ़ें: Job's in Haryana: एक लाख करोड़ के निवेश और पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना

    अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि अगर 11 केवी की लाइन बार-बार ट्रिप हो रही है तो संबंधित एक्सईन उन कारणों का पता लगाएं और उसकी रिपोर्ट क्षेत्र के एसई को दें। उन्होंने एचवीपीएनएल और डिस्काम के सभी एसई को अपने क्षेत्रों के सब स्टेशनों का तुरंत प्रभाव से निरीक्षण कर खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक टीएल सत्यप्रकाश, एचपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाईन और यूएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक शशांक आनंद ने भी कई अहम सुझाव दिए।

    यह भी पढ़ें: Women's Day पर हरियाणा विधानसभा रचेगा इतिहास, ये पांच महिला विधायक चलाएंगी सदन की कार्यवाही 

    यह भी पढ़ें: हरियाणा परिवहन विभाग में एक हजार चालक सरप्लस, दूसरे विभागों में होंगे शिफ्ट 

    comedy show banner
    comedy show banner