Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाट आऱक्षण : मांगों पर अड़े रहे जाट और सरकार से वार्ता में नहीं बनी बात

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2016 09:18 PM (IST)

    जाट नेताओं और सरकार के बीच बातचीत फिलहाल सिरे चढ़ती नजर नहीं आ रही है। पिछले कई घंटों से चल रही बातचीत का अभी कोई नतीजा नहीं निकला ।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। जाट नेताओं और सरकार के बीच बातचीत का कोई हल नहीं निकला। कई घंटे चली बैठक के बाद जाटों ने कहा कि सरकार ने उनकी मांगें मानने का आश्वासन दिया है लेकिन वे अपना धरना शांतिपूर्वक जारी रखेंगे। जाटों की सेक्टर-14 पंचकूला में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के साथ बैठक हुुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : जाट आरक्षण : हाईकोर्ट में सुनवाई टली, जारी रहेगी रोक

    जाटों की रिहाई पर अड़ा है पेंच !

    कृषि मंत्री ओपी धनखड़ और खाप नेताओं के बीच स्पष्ट रूप से कोई सहमति नहीं बनी। खाप नेताओं ने आंदोलनकारी जाट नेताओं पर दर्ज मामलों को वापस लेने, आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के आश्रितों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने, परिवार के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और जेलों में बंद आंदोनकारी युवाओं को रिहा करने की मांग की है।

    ये खाप नेता रहेे बैठक में मौजूद

    बैठक में गठवाला (मलिक) खाप के अशोक मलिक, दहिया खाप के सुरेंद्र सिंह दहिया, सरोहा खाप के रणधीर सिंह सरोहा, सतरोल खाप से इंद्र सिंह मोर, नौगांवा खाप से कुलदीप सिंह, बनैन खाप के नफे सिंह नैन, श्योराण खाप के सोमवीर श्योराण, जागलान खाप के दलबीर जागलान शामिल रहे।


    हुड्डा खाप और हुड्डा के 'इलाके' ने बनाई दूरी

    बैठक से रोहतक, सोनीपत, झज्जर की अधिकतर खापों ने दूरी बनाई हुई है। हुड्डा खाप के प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल हुड्डा ने कहा कि हुड्डा खाप बैठक में शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक हम धरनें जारी रखेंगे।

    पढ़ें : पता नहीं सरकार किन जाटों से बात करेगी, हमें तो न्योता नहीं मिला : यशपाल

    यशपाल मलिक को भी बातचीत का न्योता

    बैठक के बाद कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि जो बैठक में नहीं आए हैं, उनके लिए भी बातचीत के दरवाजे खुले हैं। उन्होंने यह पेशकश यशपाल मलिक के बैठक में नहीं आने से जुड़े सवाल पर की। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी चाहें तो कोर्ट में अपना वकील कर लें। हम खर्च देंगे।

    'ठाठी' जाट को नहीं मिलेगा आरक्षण

    कृषि मंत्री ने कहा कि यह आरक्षण केवल गरीबों के लिए है। व्हाट्सएप पर जो माहौल बनाया गया कि ऑडी वाला जाट भी आरक्षण मांग रहा, वह बिल्कुल गलत है। क्रीमीलेयर वाले को आरक्षण नहीं मिलेगा। जाटों समेत छ: जातियों को आरक्षण दिया गया है और लोगों से इर्ष्या नहीं करनी चाहिए।