Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएएस खेमका लॉ एंट्रेस परीक्षा में टॉप, करेंगे कानून की पढ़ाई

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2016 06:27 PM (IST)

    हरियाण के चर्चित आइएएस अधिकारी अब कानून की पढ़ाई करेंगे। उन्‍होंने चंडीगढ़ के पंजाब विश्‍वविद्यालय के लॉ-इंट्रेंस परीक्षा में टॉप किया है।

    चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। हरियाणा के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी डा. अशोक खेमका अब वकील बनने की तैयारी कर रहे हैं। वह चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) में लॉ की पढ़ाई करेंगे। उन्होंने पीयू की लॉ प्रवेश परीक्षा में अव्वल स्थान हासिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि अशोक खेमका का रिटायरमेंट के बाद वकालत करने का इरादा है। बृहस्पतिवार को पंजाब यूनिवर्सिटी की लॉ प्रवेश परीक्षा में का परिणाम जारी किया गया। इसमें खेमका टॉप रहे। अपनी 25 साल की नौकरी में 46 बार तबादले झेल चुके खेमका पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से वकालत की पढ़ाई करेंगे।

    पढ़ें : खेमका फिर निशाने पर, मनोहर सरकार ने भी थमाई चार्जशीट, समर्थन में आए विज

    विश्वविद्यालय ने लॉ-विभाग में दाखिलों के लिए फाइनल मेरिट सूची जारी कर दी है। खेमका मेरिट सूची में 166.37 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैैं। भुवेश अरोड़ा ने 164.4 अंक तथा साकेत कुमार ने 163.83 अंक हासिल कर दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।

    पढ़ें : खेमका का ट्वीट वार, मेरा जवाब क्यों छिपाया जा रहा

    अशोक खेमका की जिस तरह से घेराबंदी हो रही, उसके मद्देनजर वकालत की पढ़ाई को उनकी प्लानिंग का हिस्सा माना जा रहा है। सरकार में नौकरी करते हुए 1991 बैच के आईएएस खेमका जहां कई मामलों में खुद पैरवी करते हैैं, वहीं रिटायरमेंट के बाद उनके वकालत की प्रैक्टिस करने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।

    मुख्यमंत्री ने लिया खेमका की चार्जशीट लीक होने पर संज्ञान

    दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खेमका के चार्जशीट लीक होने संबंधी ट्वीट पर संज्ञान लिया है। खेमका ने ट्वीट कर कहा था कि चार्जशीट को लीक किया गया है। उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर मुख्य सचिव डीएस ढेसी को जिम्मेदार ठहराया था, जबकि ढ़ेसी इससे इनकार करते हैैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया में खबरें लीक होना गंभीर बात है। खबरें कहां से लीक हो रही हैैं, इसका संज्ञान लिया जा रहा है।