खेमका का ट्वीट वार, मेरा जवाब क्यों छिपाया जा रहा
पिछली कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा करते रहे सीनियर आइएएस डा. अशोक खेमका के एक ट्वीट ने अब भाजपा सरकार को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। पढ़ें उन्होंने क्या लिखा।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पिछली कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा करते रहे सीनियर आइएएस डा. अशोक खेमका के एक ट्वीट ने अब भाजपा सरकार को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। खेमका ने ट्वीट कर चार्जशीट को मीडिया में लीक किए जाने का आरोप लगाया है। खेमका ने कहा कि क्या यह पब्लिक ट्रायल है और अगर ऐसा है तो उनके जवाब को क्यों छिपाया गया है।
काबिल-ए-गौर है कि इस चार्जशीट के बाद खेमका ने मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई कि चार्जशीट पूरी तरह से एक तरफा है। उनका पूरा पक्ष जानने की कोशिश नहीं की गई।
पढ़ें : खेमका फिर निशाने पर, मनोहर सरकार ने भी थमाई चार्जशीट, समर्थन में आए विज
खेमका ने ट्वीट किया -
Chargesheet leaked in the media. Established procedure defiled. Is it a public trial? If so, then why conceal my replies.
— Ashok Khemka, IAS (@AshokKhemka_IAS) July 13, 2016खेमका के इस ट्वीट के बाद सियासत तेज होने की पूरी संभावना है। खेमका चार्जशीट की सुर्खियां बनने से पहले तक चुप्पी साधे हुए थे।
खेमका कुछ समय पहले अपने प्रमोशन के बाद पोस्टिंग न मिलने पर ट्वीट करने के कारण मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नसीहत का सामना कर चुके हैं। हालांकि उस ट्वीट का असर यह हुआ था कि खेमका को कुछ ही समय बाद पोस्टिंग भी मिल गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।