हिंसा फैलाने का आरोपी प्रदीप बोला- नेपाल टप गई हनी, पकड़ना है तो वहीं जाओ
पंचकूला में हिंसा फैलाने का आरोपी प्रदीप गोयल पुलिस गिरफ्त में आ गया है। उसने कहा कि हनीप्रीत नेपाल चली गई है। उसे पकड़ना है तो पुलिस वहीं जाए।

जेएनएन, पंचकूला। हनीप्रीत नेपाल भाग चुकी है। अब उसे पकड़ना है, तो नेपाल जाओ। पंचकूला पुलिस के हत्थे चढ़े प्रदीप गोयल ने यह बात पूछताछ के दौरान कही है। प्रदीप गोयल को पंचकूला पुलिस ने राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया है। गोयल पर 25 अगस्त को गुरमीत को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा फैलाने का आरोप है। एसीपी मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि प्रदीप से पूछताछ की जा रही है।
गोयल ने गुरमीत की सजा पर फैसले के दिन हिंसा फैलाने के लिए एक व्यक्ति को 25 हजार रुपये का लालच दिया था। पंचकूला पुलिस ने हनीप्रीत के अलावा डेरा प्रवक्ता आदित्य के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी कर रखा है।
यह भी पढ़ेंः प्रेमी जोड़े ने शादी के बाद खुले खेत में मनाई सुहागरात, फिर कर दी वीडियो वायरल
आदित्य का साला प्रकाश उर्फ विक्की मोहाली से गिरफ्तार
25 अगस्त को पंचकूला में आगजनी करवाने के अभियुक्त आदित्य के साले प्रकाश उर्फ विक्की को पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रकाश भी 25 अगस्त को डा. आदित्य के साथ पंचकूला में कई जगह पर देखा गया था। वहां जब गाडिय़ों आग लगाई जा रही थी, तो कुछ वीडियो में वह भी दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ेंः जेल प्रशासन ने राम रहीम से पूछा, तुम्हारे बारे में मांगी सूचनाएं दी जाएं या नहीं
प्रकाश को एसीपी राहुल देव शर्मा के नेतृत्व वाली एसआइटी द्वारा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। राहुल देव शर्मा ने बताया कि अब रिमांड पर प्रकाश से आदित्य के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।
यह भी पढ़ेंः सीबीआइ जज जगदीप सिंह को मिली सीएम की बुलेट प्रूफ गाड़ी, 60 जवान सुरक्षा में
मीडिया कर्मियों की गाडिय़ां जलवाने वाला विजय पांच दिन के रिमांड पर
मीडिया कर्मियों की गाड़ियां जलवाने के अभियुक्त विजय शर्मा को पंचकूला पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। विजय शर्मा को भी राहुल देव शर्मा की एसआइटी ने गिरफ्तार किया है। वह डेरे की पच्चीस सदस्यीय कमेटी का सदस्य है। 25 अगस्त को विजय पंचकूला के सेक्टर 2-5 की डिवाइडिंग पर वह एक वीडियो में डेरा समर्थकों के साथ मीडिया कर्मचारियों की गाड़ी को आग लगाता दिखाई दे रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।