Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबाड़ बन चुके रेलवे कोच की विदेशी ने बदली तस्वीर, पेंटिंग देख ठहर गए लोग

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 26 Apr 2017 03:14 PM (IST)

    विदेशी सैलानी किओन ने बताया कि वह जर्मनी की राजधानी बर्लिन का रहने वाला है और पेशे से पेंटर है। वह सोमवार को अपने एक अन्य साथी के साथ शिमला घूम कर कालका वापस लौटा था।

    कबाड़ बन चुके रेलवे कोच की विदेशी ने बदली तस्वीर, पेंटिंग देख ठहर गए लोग

    जेएनएन, कालका। विश्व धरोहर में शामिल कालका-शिमला रेलवे लाइन के पहले रेलवे स्टेशन कालका पर एक विदेशी पर्यटक कला का नायाब नमूना पेश किया। स्टेशन से बाहर खड़ी कबाड़ ट्वाय ट्रेन को पर्यटक ने रंगों से आकर्षक बना दिया।

    दरअसल इस ट्वाय ट्रेन के कोच स्टेशन से बाहर लगे हैं। इनका रेलवे विभाग ने तो कुछ नहीं किया, लेकिन शिमला से सैर सपाटा करके आ रहे एक विदेशी सैलानी की ने इसकी तस्वीर बदल दी। कबाड़ बन चुके रेल कोच पर विदेशी पर्यचक की नजर पड़ी तो उसने इस पर स्प्रे पेंटिंग बनानी शुरू कर दी। उसने कोच के ऊपर शेर के मुंह की आकृति बनाकर साथ में बी हैप्पी लिख दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: भाजपा कार्यकारिणी की बैठक: नेताओं ने बागियों को बताई हद

    विदेशी सैलानी को कोच पर पेंटिंग करते देख वहां गुजर रहे लोग भी उसे देखने के लिए खुद को रोक नहीं पाए। विदेशी सैलानी किओन ने बताया कि वह जर्मनी की राजधानी बर्लिन का रहने वाला है और पेशे से पेंटर है। वह सोमवार को अपने एक अन्य साथी के साथ शिमला घूम कर कालका वापस लौटा। उसने बताया कि वह कालका स्टेशन के आसपास सैर कर रहा था, तो उसकी नजर इन कबाड़ बन चुके कोच पर पड़ी। उसका इन पर पेंटिंग करने का मन हुआ तो उसने इस डिब्बे पर पेंटिंग की है।

    यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर मिलने वाली शिकायतों का भी समाधान करेगी मनोहर सरकार