धोखा हुआ है, एफआईआर तो दर्ज कराकर रहूंगा : आरके आनंद
हरियाणा राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार आर के आनंद ने कहा कि उन्हें हरानेे के लिए मिलकर धोखा और षड्यंत्र रचा गया लेकिन वे पीछे नहीं हटेंगे। एफआईआर दर्ज कराकर ही रहेंगे।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार आर के आनंद ने कहा कि उन्हें हरानेे के लिए मिलकर धोखा और षड्यंत्र रचा गया लेकिन वे पीछे नहीं हटेंगे। एफआईआर दर्ज कराकर ही रहेंगे। बता दें कि आनंद ने चंडीगढ़ पुलिस को राज्यसभा चुनाव में धांधली की शिकायत दे रखी है। आनंद ने कहा कि वे बुधवार को चुनाव आयोग के पास भी आपत्तियांं दर्ज करवाएंगे।
पढ़ें : राज्यसभा चुनाव : विवादित पेन से लेकर बैलेट पेपर और सीडी तक सब कुछ सील
'पहली नजर में नहीं पकड़ा जा सकता था स्याही के रंग में फर्क'
आनंद ने अपनी शिकायत में कहा है कि चुनाव आयोग के असली पेन की बैंगनी रंग की स्याही और नकली पेन की रायल ब्ल्यू स्याही में इतना ज्यादा समानता थी कि पहली नजर में दोनों में अंतर को पहचाना नहीं जा सकता था। इसलिए पेन बदलने में साजिश हुई है। दोनों ही स्केच पेन थे।
इनेलो व कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार आरके आनंद ने चंडीगढ पुलिस के आइजी, एसएसपी और सेक्टर-3 के एसएचओ को दी शिकायत में वोटिंग में बरती गई तमाम खामियों की जानकारी दी है।
'वोटिंग से एक दिन पहलेे नांदल से मिले थे सुभाष चंद्रा'
आनंद का आरोप है कि भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुभाष चंद्रा ने वोटिंग से एक दिन पहले रिटर्निंग अधिकारी आरके नांदल से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए पेन की फोटो और स्याही का निशान कागज पर लिया। लेकिन रिटर्निंग अधिकारी आरके नांदल इस आरोप को सिरे से खारिज कर रहे हैं। नांदल कह रहेे हैं कि ऐसी कोई मुलाकात हुई ही नहीं।
पढ़ें : हिसार की दो बहनें उड़ाएंगी वायुसेना के फाइटर प्लेन
आनंद ने चार लोगों के खिलाफ दी शिकायत
आंनद ने चार लोगों के खिलाफ भादसं की धारा 417, 420, 463, 467, 468, 426, 378, 379, 171 सी और जनप्रतिनिधि कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किए जाने का आग्रह किया है। हालांकि चंडीगढ़ पुलिस ने अभी तक आनंद की शिकायत पर कोई फैसला नहीं लिया है। पूरे मामले की जांच प्रक्रिया चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।