बाॅलीवुड पाक कलाकारों के मुद्दे पर पहले देशहित की सोचे : चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र व फिल्म अभिनेता चिराग पासवान ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों के मामले पर बाॅलीवुड को पहले देशहित के बारे में सोचना चाहिए।
जेएनएन, पंचकूला। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने कहा है कि बाॅलीवुड पाकिस्तानी कलाकारों के मुद्दे पर पहले देशहित के बारे में सोचे। मौजूदा हालात में पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। ऐसे में बाॅलीवुड के कलाकारों व उससे जुड़े अन्य लाेगों को भी इसके हिसाब से काम करना चाहिए। देश हित सबसे पहले है और बाकि बातें उसके बाद। बालीवुड के लोगों को भी यह बात समझनी चाहिए। चिराग बालीवुड कलाकार भी रहे हैं।
चिराग अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के साथ यहां आए थे। उन्होंने कहा कि जो हालात हैं उसके हिसाब से कलाकारों खासकर बॉलीवुड को भी चलना चाहिए। देशहित को सबसे पहले ध्यान में रखा जाना चाहिए। देशहित से ऊपर कुछ भी नहीं है, कला की बात कर देश की हालात की अनदेखी नहीं की जा सकती।
पढ़ें : अमरिंदर ने कहा- सिद्धू दंपती अनुशासनहीन, ऐसे लोग कांग्रेस में नहीं चाहिए
उन्होंने कहा है कि जब पड़ोसी देश के साथ विवाद चल रहा हो और जब तक सारी चीजें ठीक नहीं हो जाती है, वहां के कलाकारों के साथ काम करना उचित नहीं है। कलाकारों हों या आम आदमी सभी को राष्ट्रवाद व देश को प्राथमिकता देनी चाहिए।
पंचकूला में रामविलास पासवान, उनकी पत्नी और बेटे चिराग पासवान का स्वागत करते लोग।
यहां विधायक लतिका शर्मा पर आवास पर पत्रकारों से बताचीत में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि आधार कार्ड के साथ लिंक किए जाने से देशभर में 2.62 करोड़ जाली राशन कार्ड सामने आए हैं। इनको अब खत्म कर दिया गया है। हालांकि अभी तक आधार कार्ड से राशन कार्डों को लिंक करने का 66 फीसद कार्य पूरा हुआ है। 2017 तक 90 प्रतिशत और 2018 तक इस कार्य को शतप्रतिशत कर लिया जाएगा।
पढ़ें : पत्नी से झगड़े के बाद ससुर आया समझाने तो दामाद ने किया यह खौफनाक काम
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में उन्होंने कहा कि भरतीय सेना अपना काम कर रही है, उसे क्या करना है क्या नहीं करना वह इस अपने हिसाब से देखती है। जो कदम भारतीय सेना ने उठाया है उससे पूरा देश एकजुट होकर उनके साथ खड़ा है और गर्व महसूस कर रहा है। इससे सेना का भी मनोबल बढ़ा है।
पढ़ें : नई नवेली बहू ने सास की कर दी हत्या, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
पासवान ने बिहार में शराबबंदी को लेकर वहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होेंने कहा कि वहां तो उन्होंने स्कूल जाने वाले बच्चों के हाथों में किताबों की जगह शराब पकड़ा दी है। अब ऐसा कानून बना दिया कि अगर कोई सूचना भी देता है कि किसी के घर में शराब है तो दारोगा पूरे परिवार को ही उठाकर ले जाता है। इसके लिए बाकायदा डीएसपी स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया जाना चाहिए, जो वारंट लेकर चेक करने के लिए जाए।
इस दौरान विधायक लतिका शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। इसमें उन्होंने मांग की है कि कालका विधानसभा क्षेत्र में टमाटर कैचप बनाने का प्लांट लगाया जाए। उन्होंने बताया कि मोरनी में टमाटर की खेती बहुत होती है, वहां पर पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण किसानों को टमाटर मार्केट तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने विश्वास दिलाया कि वह इस दिशा में हरसिमरत कौर बादल से बात करेंगे और इस प्लांट को लगवाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।