Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्‍नी से झगड़े के बाद ससुर आया समझाने तो दामाद ने किया यह खौफनाक काम

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2016 11:45 AM (IST)

    पंजाब के पटियाला में एक दामाद ने अपने ससुर के साथ एेसी दरिंदगी की, कि जिसने भी सुना कांप गया। उसने उसकी हत्‍या कर दी और शव को कार में रखकर तीन घंटे तक शहर में घुमाता रहा।

    जेएनएन, पटियाला। एक दामाद ऐसा भी कर सकता है यह किसी ने सोचा नहीं था। यहां एक दामाद ने अपने ससुर के ऐसा किया कि जिसने भी सुनाओ उसका दिल दहला गया। एक व्यक्ति को पत्नी से झगड़ा करने के बाद ससुर समझाने आया था। इसी दौरान उसने ससुर को गोली मार दी। इसके बाद वह शव को कार में डालकर शहर में तीन घंटे तक घुमाता रहा। बाद में आनन-फानन में शव को संस्कार के लिए श्मशानघाट ले गया, लेकिन पुलिस ने घटना की भनक लग गई और उसने चिता पर पानी डलवा कर अधजले शव को कब्जे में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की जांच कर रहे थाना बख्शीवाला के इंचार्ज एसआइ भूपिंदर सिंह ने बताया कि बीती रात को उनके पास सूचना आई थी कि गांव हयाणा खुर्द के श्मशानघाट में बुजुर्ग हरभजन सिंह का संदिग्ध हालत में अंतिम संस्कार किया जा रहा है। पुलिस ने श्मशानघाट में जाकर संस्कार रुकवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

    पढ़ें : पेन लाने गया भाई न लौटा तो तलाशने गई छात्रा, फिर ऐसा हुआ कि...

    पुलिस के मुताबिक दामाद ने उसकी मौत सड़क हादसे में होना बताया जबकि जांच में पता चला कि उसने ही ससुर की गोली मार कर हत्या की थी। घटना शनिवार रात की है और गोली माथे पर मारी गई थी। एसआइ भुपिंदर ने बताया कि गांव धंगेड़ा निवासी गुरजंट सिंह की शादी हरभजन सिंह की बेटी से हुई थी।

    आरोप है कि वह अपनी पत्नी को परेशान करता था, जिस कारण हरभजन उसके पास गांव धंगेड़ा में समझाने आया था। वहां पर इनका झगड़ा हो गया और गुस्से में आकर गुरजंट ने ससुर को गोली मार दी। हत्या के बाद अफवाह फैलाई गई कि हरभजन की मौत सड़क हादसे में हुई है।

    पढ़ें : ग्रेट खली के अकादमी पर विदेशी रेसलरों का हमला, मचाया आतंक

    इसके बाद गुरजंट कार में शव रखकर तीन घंटे तक शहर में घूमता रहा और देर रात को श्मशानघाट में लाकर अंतिम संस्कार करने की कोशिश की। गुरजंट फरार है, उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    ---------

    फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने जुटाए सुबूत

    रविवार को मौके पर पहुंची फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल से अंगुलियों के निशान सहित अन्य सबूत एकत्रित कर पुलिस के हवाले कर दिए हैं। इस संबंध में एसपी (डी) एसएस विर्क ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

    comedy show banner
    comedy show banner