ग्रेट खली की अकादमी पर विदेशी रेसलरों का हमला, मचाया आतंक
सात से अधिक रेसलरों ने द ग्रेट खली के जालंधर स्थित रेसलिंग अकादमी पर हमला बोल दिया। उन्होेंने वहां जमकर तोड़फोड़ की और प्रश्ािक्षु रेसलरों को पीटा।
जेएनएन, जालंधर। विदेशी रेसलरों ने शनिवार को जालंधर के जंडूसिंघा में द ग्रेट खली उर्फ दलीप राणा की सीडब्ल्यूई अकादमी पर हमला कर दिया और काफी देर तक में खलबली मचाए रखी । लंदन, कनाडा व यूएसए के सात से अधिक डब्ल्यू डब्ल्यू इ रेसलरों ने अकादमी में जमकर तोडफ़ोड़ की और हंगामा किया। उन्होंने वहां ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु रेसलरों से भी मारपीट की। ये रेसलर हरियाणा के गुरुग्राम में द ग्रेट खली का रेसलिंग शो रद होने से आहत थे।
द ग्रेट खली के भाई सुरिंदर राणा ने बताया कि सात से अधिक विदेशी रेसलर अकादमी में फार्च्यूनर गाड़ी से पहुंचे और खली के बारे में पूछने लगे। उनको बताया गया कि खली यहां नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने सामान तोडऩा शुरू कर दिया। वे जाेर-जोर से चिल्ला रहे थे और खली को बुलाने की मांग कर रहे थे।
पढ़ें : नवजोत कौर का भाजपा से इस्तीफा, सिद्धू एक-दो दिन में कर सकते हैं बड़ा एलान
उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां ट्रेनिंग लेने वाले रेसलर बीच-बचाव करने पहुंचे तो विदेशी रेसलरों ने उन्हें भी पीटना शुरू किया। इससे कई प्रशिक्षु रेसलर घायल हो गए। करीब आधा घंटा अकादमी में तोड़फोड़, मारपीट आैर हंगामा मचाने के बाद विदेशी रेसलर चले गए। इसके बाद उन्होंने 100 नंबर पर पुलिस को सूचित किया।
खली हरियाणा से जालंधर रवाना
घटना की जानकारी मिलने के बाद हरियाणा में मौजूद खली जालंधर के लिए रवाना हो गए। खली ने फोन पर बताया कि उन्हें खुद नहीं पता कि यह कैसे और क्यों किया गया। वह जालंधर पहुंचकर पूरी जानकारी लेंगे।
पढ़ें : सिंगापुर से आए विमान यात्री को चढ़ा सुरूर को किया तमाशा, फिर बना ऐसा 'सीन'
न बयान दर्ज करवाए, न शिकायत दी : पुलिस
थाना पतारा के प्रभारी एसआइ तरसेम सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे तो न तो किसी ने बयान दर्ज करवाए और न ही कोई लिखित शिकायत दी। अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद बताए जा रहे हैं। अगर कोई लिखित शिकायत दी जाएगी तो पुलिस जांच करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।