Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरिंदर ने कहा- सिद्धू दंपती अनुशासनहीन, ऐसे लोग कांग्रेस में नहीं चाहिए

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2016 10:13 AM (IST)

    पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना काे खारिज किया है। उन्‍होंने सिद्धू की राहुल गांधी की भेंट की बात को गलत बताया है।

    चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की अगली राजनीति पारी को लेकर फिर संशय पैदा हो गया है और लगता है इस पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है। कांग्रेस के पंजाब प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि सिद्धू के कांग्रेस में आने के बारे में कोई बातचीत नहीं चल रही है। सिद्धू की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी कोई मुलाकात नहीं हुई है। इस संबंध में हो रहीं बातें प्लांट की जा रही हैं। उन्होंने सिद्धू दंपती को अनुशासनहीन करार दिया और कहा कि ऐसे लोगों को कांग्रेस में शामिल नहीं कर सकते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा- नवजोत सिंह सिद्धू की राहुल गांधी से नहीं हुई कोई मुलाकात, गलत बातें फैला रहे

    वह यहां कांग्रेस भवन में रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस ही अगला विधानसभा चुनाव जीतेगी। नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने के संबंध में पूछे गए वाल के जवाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें पार्टी में अनुशासन चाहिए और जो नेता अनुशासन को नहीं रह सकते उनको कांग्रेस में लेना मुश्किल है।

    पहले कैप्टन ने सिद्धू को दिया था कांग्रेस में आना का न्यौता और अब विरोध पर उतरे

    बता दें कि नवजाेत सिंह सिद्धू ने जब राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था और भाजपा से नाता तोड़ने की घोषणा की थी तो कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसका स्वागत किया था। उन्होंने आगे ब़ढ़ कर सिद्धू को कांग्रेस में शामिल होने का न्यौता दिया था। उन्होंने कहा कि सिद्धू को कांग्रेस में शामिल हो जाना चाहिए। हम उनका स्वागत करेंगे आैर उन्हें पूरा मान-सम्मान देंगे। उन्होंने सिद्धू के पिता की चर्चा करते हुए उन्हें कांग्रेसी बताया था। ऐसे में उनके आज के बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

    उन्हाेंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल हाेने की कोई बातचीत नहीं चल रही है। सिद्धू की कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से कोई बातचीत नहीं हुई है। इस बारे में जो भी बातें की गईं वह सही नहीं हैं और यह सब प्लांट किया जा रहा है।

    कहा, पार्टी में एक और बराड़ नहीं चाहिए

    कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू दंपती को अनुशासनहीन करार दिया है। कैप्टन ने कहा, 'पार्टी में अनुशासन चाहिए। कांग्रेस में एक और जगमीत बराड़ पार्टी में नहीं चाहिए।' कैप्टन ने स्पष्ट किया कि सिद्धू गलत प्रचारित कर रहे हैं कि उनकी राहुल गांधी से मुलाकात हुई है। वह जिस समय मुलाकात की बात कर रहे हैं, उस समय राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में थे। उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई है। उनकी इस बात पर पार्टी की राज्य सभा सदस्य अंबिका सोनी और प्रदेश के सह प्रभारी हरीश चौधरी ने भी हामी भरी।

    नवजोत कौर सिद्धू पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

    उन्होंने कहा कि डा. नवजोत कौर सिद्धू झूठ बोल रही हैं कि उनकी कांग्रेस हाईकमान से बात चल रही है। ऐसा कुछ नहीं हैं। झूठ क्यों बोल रही हैं, इसके बारे में वह ही बता सकती हैं। वहीं, परगट सिंह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'परगट से बात हुई थी। अगर वह कांग्रेस में आना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है।


    अमरिंदर ने बैंस बंधुओं से किसी भी तरह का बात से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि छह माह पूर्व बैंस बंधुओं ने कांग्रेस ज्वाइन करने की बात कही थी, लेकिन उसके बाद कोई बात नहीं हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि 'आवाज-ए-पंजाब' के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। होगा तो सिर्फ विलय।

    उन्होंने एक बार फिर बादल सरकार द्वारा 31000 करोड़ रुपये का अनाज घोटाला करने का आरोप लगाया। उन्होंने पूरे मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा की जब 2002 में कांग्रेस की सरकार आई थी तो कैश क्रेडिट लिमिट का अंतर 12000 करोड़ रुपये का था। 2007 में ये शून्य हो गया था। लेकिन, अब हालत बदतर हेा गए हैं। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बहुत बड़ा घोटाला किया है। इसकी सीबीआइ से जांच होनी चाहिए।

    'केजरीवाल आर्मी चीफ से ऐसे सफाई मांग रहे जैसे वे उनके बाबू हों'

    उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि गुलाम कश्मीर में सिर्जिकल स्ट्राइक पर केजरीवाल का बयान निंदनीय है। कैप्टन ने कहा, ' केजरीवाल कहते हैं कि आर्मी चीफ जवाब दें, जैसे आर्मी चीफ उनका बाबू हों। वह आर्मी पर शक कर रहे हैं। इससे केजरीवाल के चरित्र का पता चलता है।'

    इससे पहले कैप्टन अमरिंदर ने कांग्रेस भवन में पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं और संभावित उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार किट बांटा। उन्हाेंने उनसे विधानसभा चुनाव के लिए बिना किसी गुटबाजी के जुट जाने की अपील की।

    comedy show banner
    comedy show banner