Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेरा प्रमुख पर बड़ा खुलासा, मिसाइल और बम बनवाना चाहता था गुरमीत

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Fri, 22 Sep 2017 12:23 PM (IST)

    डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम के रहस्य एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। ताजा खुलासे के अनुसार राम रहीम बम और मिसाइल से लैस फौज तैयार करना चाहता था।

    डेरा प्रमुख पर बड़ा खुलासा, मिसाइल और बम बनवाना चाहता था गुरमीत

    जेएनएन, कैथल। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के जेल जाने के बाद उसे और डेरे को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं। ताजा खुलासे के मुताबिक रामचंद्र छत्रपति की हत्या के बाद राम रहीम मिसाइल और बम तैयार करना चाहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबित डेरा मुखी एक ऐसी फौज तैयार करना चाहता था जो जिसके पास हर परिस्थिति से निपटने के लिए मिसाइल से लेकर बम तक सभी हथियार हो। इसके लिए उसने मिसाइल का मॉडल और बम बनाने वाले कैथल के गांव बढसिकरी के एक छात्र को अपने पास बुलाया और फ्री में शिक्षा दी, लेकिन वह छात्र बाबा की बातों में नही आया।

    यह भी पढ़ें: हनीप्रीत के राजस्‍थान के श्रीगंगानगर के गांव में होने का इनपुट, हरियाणा पुलिस का छापा

    इस छात्र को बाबा की गुफा में आने-जाने की पूरी छूट थी। इतना ही नहीं बाबा उसे अपने साथ गाड़ी में भी लेकर गया था। जबकि बाबा का बेटा भी उसके साथ दोस्ताना बढ़ाना चाहता था। कैथल जिले के बीरेंद्र सिंह ने 2002 में स्कूल में पढ़ाई के दौरान मिसाइल का मॉडल बनाया था। जिसके लिए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने बीरेंद्र की पीठ थपथपाई थी। 

    बीरेंद्र ने बम भी बनाया था। उसकी ये उपलब्धियां जब मीडिया की सुर्खियां बनी तो बाबा तक पहुंच गई। जिसके बाद बाबा ने बीरेंद्र को अपने पास बुलाया। डेरा मुखी चाहता था कि कि बीरेंद्र से बम और मिसाइल तैयार करवाई जाए, इसके लिए उसे डेरे के स्कूल में फ्री दाखिला दिया गया। हालांकि बीरेंद्र ने ऐसा नहीं किया और अपना रास्ता अलग कर लिया। फिलहाल वह नरवाना में रहता है।

    यह भी पढ़ें: डेरे की संपत्ति सील होने से अनुया‍यी मुसीबत में, गिफ्ट भी नहीं की जा सकेगी