Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनीप्रीत के राजस्‍थान के श्रीगंगानगर के गांव में होने का इनपुट, हरियाणा पुलिस का छापा

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 21 Sep 2017 04:06 PM (IST)

    गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत का राजस्‍थान के श्रीगंगानगर जिले के एक गांव में इनपुट मिलने की खबर है। इसके बाद पुलिस टीम ने गुरुसर मोदिया नामक इस गांव में छापा मारा है।

    हनीप्रीत के राजस्‍थान के श्रीगंगानगर के गांव में होने का इनपुट, हरियाणा पुलिस का छापा

    जेएनएन, चंडीगढ़। डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत के राजस्‍थान में होने का इनपुट मिला है। इस संबंध में हरियाणा पुलिस की टीम राजस्‍थान के श्रीगंगानगर जिले के गुरुसर माेदिया गांव पहुंची है। पुलिस टीम गांव में जांच कर रही है। दूसरी ओर, पंचकूला में हरियाणा पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी इससे इन्‍कार कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस अभी हनीप्रीत की तलाश में जुटी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि हरियाणा पुलिस काे इनपुट मिला कि हनीप्रीत राजस्‍थान के श्रीगंगानगर जिले में है। उसके श्रीगंगानगर जिले के गुरुसर माेदिया गांव में एक मकान में होने की सूचना मिली। इसके बाद हरियाणा पुलिस की टीम गुरुसर मा‍ेदिया पहुंची और राजस्‍थान पुलिस की मदद से हनीप्रीत की तलाश शुरू की।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस ने किया दावा- हनीप्रीत के बेहद करीब पहुंचे, जल्‍द होगी गिरफ्तार

    पुलिस ने पूरे गांव को घेरे में ले लिया अौर वहां तलाशी अभियान चला रही है। अब तक इस बारे में सूचना नहीं मिली है कि हनीप्रीत मिली है या नहीं। बता दें कि रोहतक जेल में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद 28 अगस्‍त से हनीप्रीत गायब है।

    उधर, पंचकूला में हरियाणा पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी इससे इन्‍कार कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस अभी हनीप्रीत की तलाश में जुटी हुई है। उसका इनपुट मिलने जैसी फिलहाल कोई बात नहीं है।

    यह भी पढें: जेल में आठ घंटे सब्जियां उगाने का काम कर रहा राम रहीम, मिलेंगे रोज के 20 रुपये

    तभी से उसके बारे मेें कयासबाजी का दौर चल रहा है। कभी यह कहा जाता है कि वह नेपाल में है तो कभी उसके मुंबई में होने की चर्चाएं की जाती रही हैं। उसके पाकिस्‍तान भाग जाने की अफवाहें भी खूब चलीं। तीन दिन पहले उसके नेपाल के विराटनगर शहर में भी होने की बात जोरशोर से की गई, लेकिन जांच में कुछ हाथ नहीं आया। एक दिन पहले हरियाणा पुलिस के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा था कि हनीप्रीत नेपाल में नहीं है। उनका कहना था कि पुलिस हनीप्रीत के काफी करीब पहुंच गई है और उसे बहुत जल्‍द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

     

    comedy show banner
    comedy show banner