आरक्षण की आड़ में लड़ी गई कुर्सी की लड़ाई : राजकुमार सैनी
सांसद राजकुमार सैनी ने अपनी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि आरक्षण की आड़ में कुर्सी की लड़ाई लड़ी गई।

जागरण संवाददाता, करनाल। सांसद राजकुमार सैनी ने अपनी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि आरक्षण की आड़ में कुर्सी की लड़ाई लड़ी गई। उन्होंने कहा कि आरक्षण मांगने वालों को कानून व अदालत पर विश्वास करना चाहिए। वे यहां रविवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
'आरक्षण के नाम पर किए तांडव में भाजपा भी साथ थी'
सैनी ने कहा कि प्रदेश में आरक्षण के नाम पर जो तांडव मचाया गया, उसमें विपक्ष के साथ भाजपा नेताओं का भी हाथ रहा। किसी के हक पर डाका डालने के लिए उनको मारा गया और उनको ही लूटा गया।
पढ़ें : देशद्रोह के अभियुक्त यशपाल मलिक को VIP ट्रीटमेंट
इनेलो और कांग्रेस की मिलीभगत है राज्यसभा वोटिंग कांड
राज्यसभा चुनाव को लेकर चल रहे हंगामे पर उन्होंने कहा कि यह सब इनेलो व कांग्रेस की मिलीभगत से हुआ। कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आलाकमान से मिले आदेश का पालन करना चाहिए था।
वृद्धावस्था पेंशन के नए मापदंडों पर जताया एतराज
सैनी ने कहा कि बाइक व फ्रिज जरूरत की चीज है। यह दोनों ही दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुकी हैं। इसलिए सुविधा रखने वालों की वृद्धावस्था पेंशन नहीं कटनी चाहिए।
हरियाणा की राजनीति से संबंधित अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।